अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद भी फिल्म ने शुक्रवार को शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म के ओपनिंग डे से लेकर रिलीज के 9वें दिन तक 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं पुष्पा के कलेक्शन पर.
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 36.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.इस तरह से फिल्म ने भारत में 9 दिनों में कुल 762.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, दुनिया भर में पुष्पा 2 द रूल ने गुरुवार तक 1059 करोड़ का कलेक्शन किया और शुक्रवार का आंकड़ा जोड़े तो इसकी कमाई दुनिया भर में 1090 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई है. पुष्पा 2 कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 को पछाड़कर 2024 की सबसे बड़ी हिट बन गई है. फिल्म के लगातार अच्छे कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब पुष्पा 2 जल्द ही दुनिया भर में 1500 करोड़ का कलेक्शन करेगी.
यह भी पढ़ें-Pushpa 2 स्टार अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार? संध्या सिनेमा में हुई भगदड़ से जुड़ा है मामला
इस कारण गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जुन
बता दें कि शुक्रवार को तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की हिरासत में रखने का आदेश दिया है. जैसे कि जी न्यूज ने बताया कि पुष्पा 2 द रूल की रिलीज से एक दिन पहले यानी कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी, जहां पर अल्लू अर्जुन पहुंचे थे और एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकाबू हो गए थे, जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई थी और एक 8 साल का बच्चा घायल हो गया था, इसी मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि एक्टर ने अपने खिलाफ दायर आपराधिक मामले को रद्द करने के लिए अदालत का रुख किया था. वहीं, एक्टर की गिरफ्तारी के तुरंत बाद मृतक महिला के पति भास्कर ने एक बयान जारी कर कहा कि वह अपनी शिकायत वापस लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, '' मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं. मुझे गिरफ्तारी की जानकारी नहीं थी और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना देना नहीं है, जिसमें मेरी पत्नी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun ने गिरफ्तारी के बाद खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, जल्द ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे एक्टर
अल्लू अर्जुन को मिली जमानत
हालांकि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद शाम 6 बजे के आसपास तेलंगाना हाई कोर्ट ने एक्टर को अंतरिम जमानत दे दी. उनके पक्ष में फैसला सुनाया और उनके जीवन और स्वतंत्रता के अधिकारों की पुष्टि की. कोर्ट ने कहा कि एक्टर को इन मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है. हाई कोर्ट ने मृतक महिला के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की, लेकिन सवाल किया क्या आरोपी पर दोष मढ़ा जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर रही रूल, 1100 करोड़ से बस इंच भर दूर