अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहद फासिल (Fahadh Faasil) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa The Rule) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. इस पैन इंडिया एक्शन ड्रामा ने अब दुनिया भर में 1500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और इस तरह से यह तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली भारतीय मूवी बन गई है. पुष्पा 2 अब सिर्फ बाहुबली 2 द कंक्लूजन (Baahubali 2 The Conclusion) और दंगल (Dangal) से पीछे रह गई है.
दरअसल, प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की साथ में एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, '' कमर्शियल सिनेमा को फिर से डिफाइन किया. बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा गया. पुष्पा 2 द रूल ने दुनिया भर में 1508 करोड़ की कमाई की. इस मुकाम तक पहुंचने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 प्रीमियर में हुई भगदड़ में घायल हुआ था 8 साल का श्रीतेज, अभी भी हालत गंभीर, जानें क्या है हेल्थ अपडेट
बाहुबली 2 से पीछे है पुष्पा 2
वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि पुष्पा 2 प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली 2 द कंक्लूजन के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. दरअसल, बाहुबली 2 ने दुनिया भर में 1788.06 करोड़ का कलेक्शन किया था. इससे देखा जाए तो पुष्पा 2 और बाहुबली 2 के बीच की कमाई में ज्यादा अंतर नहीं है. बता दें कि नंबर 1 पर आमिर खान की फिल्म दंगल है, जिसने दुनिया भर में 2,024 करोड़ की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें- क्या फिर गिरफ्तार होंगे अल्लू अर्जुन? भगदड़ मामले में तेलंगाना पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
पुष्पा 2 ने पहले दिन ही तोड़े थे रिकॉर्ड्स
5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ा है. फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर 175 करोड़ की कमाई की थी और दुनिया भर में 294 करोड़ कमाए थे, जिससे आरआरआर के पिछले रिकॉर्ड्स को इस फिल्म ने तोड़ दिया था. यह हिंदी डब वर्जन में भी आगे हो गई. यह फिल्म जवान को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2: 1500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म, फिर भी रह गई इस मूवी से पीछे