पुष्पा 2 (Pushpa 2) रिलीज के बाद से धूम मचा रही है. अल्लू अर्जुन को पर्दे पर देखने के लिए फैंस का एक्साइटमेंट सांतवें आसमान पर है. हालांकि कुछ बुरी खबरें भी सामने आईं. बीते दिनों हैदराबाद में उनकी इसी फिल्म की स्क्रीनिंग (Pushpa 2 screen stampede) के दौरान भगदड़ में हुई एक महिला की मौत हो गई थी और एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो है. इसके बाद एक्टर ने दुख जताया था. वहीं अब खबर है कि फिल्म के मैटिनी शो के दौरान 35 साल का एक व्यक्ति मृत पाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अनंतपुर के रायदुर्गम जिले में पैलेस सिनेमा थिएटर में पुष्पा 2 के मैटिनी शो के दौरान एक शख्स हॉल में मृत पाया गया. पुलिस ने इस आदमी की उम्र 35 साल बताई है और नाम मध्यानप्पा बताया है. पुलिस का कहना है कि ये घटना मंगलवार को हुई जब कथित तौर पर नशे में धुत मध्यानप्पा फिल्म देखने गया और शाम 6 बजे के आसपास सफाई कर्मचारियों ने उसे मृत पाया.
पुलिस को संदेह है कि थिएटर के अंदर शराब पीने की वजह से उसकी मौत हुई है. स्थिति तब और खराब हो गई जब थिएटर ने मौत के बावजूद स्क्रीनिंग जारी रखी गई. इससे मृतक के परिवार में गुस्सा था. इसका मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 ही नहीं, इन फिल्मों में भी धमाल मचा चुके हैं अल्लू अर्जुन
इससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया था. अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान महिला का बच्चा भी घायल हो गया था. घटना के बाद, अल्लू अर्जुन ने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये देने का वादा किया और उनसे मिलने जाने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें: 'बेहद दुखी हूं', Pushpa 2 की स्क्रीनिंग में महिला की मौत पर Allu Arjun ने जताया दुख
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में हुई एक शख्स की मौत, पर चलती रही फिल्म