अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर (Pushpa 2 trailer) रिलीज हो गया है और अब 5 दिसंबर को फिल्म भी थिएटर्स में आने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग (Pushpa 2 Advance Bookings) शुरू हो चुकी है जिसमें फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. अब तक फिल्म ने हजारों टिकट बेच डाले हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा 2 पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करेगी.

पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शनिवार यानी 30 नवंबर से शुरू हुई. बुकिंग शुरू होते ही इसे शानदार रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया. कुछ ही घंटों में इसने बहुत अच्छी बिक्री हासिल कर ली है. पिंकविला की मानें तो शाम 5 बजे (30 नवंबर) तक, पुष्पा 2 ने पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस में बुकिंग खुलने के सिर्फ तीन घंटों में लगभग 15,000 टिकट बेचे. इसमें पीवीआर आइनॉक्स 12,500 के साथ सबसे आगे है.

हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में अल्लू अर्जुन ने खुद बताया कि उनकी ये फिल्म विश्व स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ 12,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की जा रही है. इससे पहले अमेरिका में भी फिल्म ने एडवांस बुकिंग में खूब कमाई की थी. 

ये भी पढ़ें: Allu Arjun नहीं करेंगे हिंदी फिल्में, 'Pushpa Raj' ने बताई वजह

Pushpa 2 ने बनाया ये रिकॉर्ड
पुष्पा 2: द रूल मुंबई के मशहूर गेयटी-गैलेक्सी मल्टीप्लेक्स में सभी 6 स्क्रीनों पर स्क्रीन होगी. ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म बनेगी. इस फिल्म के हर रोज 18 शो होंगे और ऐसे अल्लू अर्जुन की ये फिल्म फिल्म इंडस्ट्री के 52 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास बनाने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: क्या Pushpa 2 के बाद Rashmika Mandanna बनीं देश की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस? श्रीवल्ली ने खुद बता दिया सच

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में फहद फासिल, श्रीलीला और प्रकाश राज अहम रोल में हैं. इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है. टी सीरीज ने इसका म्यूजिक दिया है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही तहलका मचा रखा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pushpa 2 Advance Booking Box Office Allu Arjun rashmika mandanna starrer tickets sell out PVR Inox Cinepolis
Short Title
Pushpa 2 Advance Booking: तूफान नहीं, तबाही बनकर आ रहा है पुष्पा राज, चंद घंटों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Allu Arjun Film Pushpa 2
Caption

Allu Arjun Film Pushpa 2

Date updated
Date published
Home Title

Pushpa 2 Advance Booking: तूफान नहीं, तबाही बनकर आ रहा है पुष्पा राज, चंद घंटों में बिके हजारों टिकट

Word Count
380
Author Type
Author