डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार (Salaar) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. KGF फेम प्रशांत नील (KGF fame Prashant Neel) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर मेकर्स को काफी सारी उम्मीदें हैं. वहीं आदिपुरुष (Adipurush) के फ्लॉप होने बाद से प्रभास के फैंस को इस फिल्म के हिट होने काफी उम्मीद है. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. अब खबर है कि इसने साल के सबसे ज्यादा देखे गए टीजर के रूप में अपनी छाप छोड़ दी है.
सालार इसी साल दिसंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसकी टक्कर शाहरुख खान की डंकी से होने वाली है. वहीं सालार के टीजर की बात करें तो ये लार्जर दैन लाइफ है. एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन का वादा करते हुए इसके वीडियो को काफी पसंद किया गया. इससे साफ जाहिर है कि फिल्म एक गेम-चेंजर के रूप में आने वाली है. इसी के साथ इसने साल के सबसे ज्यादा देखे गए टीजर के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
करोड़ों लोगों ने देख डाला टीजर
सालार: पार्ट 1 - सीजफायर टीजर 2023 में किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बनकर उभरा. इसने न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित किया है. टीजर को केवल 24 घंटों में 83 मिलियन बार देखा गया. वहीं रिलीज होने के चार महीने बाद 139 मिलियन लोगों ने इसे देख लिया है जिसकी गिनती बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: Prabhas की Salaar का है KGF के रॉकी भाई से गहरा कनेक्शन, कुछ ऐसे जुड़े हैं दोनों फिल्मों के तार
टीजर में ये था खास
सालार फिल्म होम्बेल्स फिल्म्स के बैनर तले तैयार की गई है. प्रभास की ये फिल्म एक्शन- थ्रिलर से भरपूर है. 1 मिनट 44 सेकंड का इसका टीजर काफी दमदार है. रिलीज होने के बाद ही ये सोशल मीडिया पर छा गया था. टीजर में प्रभास की दमदार एंट्री दिखी गई थी. उस दौरान प्रभास के हाथ में चाकू और राइफल होती है और वो गुंडों पर जमकर बरसते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Prabhas की Salaar की रिलीज से पहले मालामाल हुए मेकर्स, इतने करोड़ में बिके OTT राइट्स
यहां देखें वीडियो:
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2023 में सबसे ज्यादा देखा गया इस फिल्म का टीजर, इस सुपरस्टार का है कमाल