डीएनए हिंदी: मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला पार्ट सितंबर 2022 में रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था ऐसे में लोग इसके पार्ट 2 (Ponniyin Selvan 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट जमकर इसके प्रमोशन में लगी हुई है. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया है जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में, पोन्नियिन सेलवन 2 के निर्देशक ने हिंदी फिल्म उद्योग के खुद को बॉलीवुड कहने पर आपत्ति जताई है.
दिग्गज फिल्म निर्माता मणिरत्नम अपनी अगली फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 की रिलीज के लिए कमर कस चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने हाल ही में चेन्नई में सीआईआई साउथ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट समिट में बोलते हुए कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को खुद के लिए 'बॉलीवुड' शब्द का उपयोग करने से बचना चाहिए. इससे अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों को उनका हक मिल सकता है. मणिरत्नम ने कहा, 'अगर हिंदी सिनेमा खुद को बॉलीवुड कहना बंद कर सकता है, तो लोग भारतीय सिनेमा को बॉलीवुड के रूप में पहचानना बंद कर देंगे.'
दरअसल कई मौकों पर, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों को बॉलीवुड फिल्में कहा गया. आरआरआर के साथ भी ऐसा हुआ जब एसएस राजामौली को एक अमेरिकी पत्रकार के जवाब में ये स्पष्ट करना पड़ा कि आरआरआर बॉलीवुड नहीं बल्कि तेलुगु फिल्म है.
ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 Trailer: सिंहासन के लिए होगा महायुद्ध, Aishwarya Rai के लुक ने लूटी लाइमलाइट
पोन्नियिन सेलवन 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है जो पिछले साल रिलीज हुई पोन्नियिन सेलवन 1 का सीक्वल. पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रहा ऐसे में अब इसके दूसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं. पोन्नियिन सेलवन 1 ने दुनिया भर में 480 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्थी सहित कई बड़े कलाकार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mani Ratnam ने हिंदी सिनेमा को दे डाली ये सलाह, बोले 'खुद को बॉलीवुड कहना बंद करें'