फिल्म आरआरआर से पैन इंडिया स्टार बने राम चरण (Ram Charan) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस साल की शुरुआत में उनकी फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी पर वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. वहीं अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार था जिसको लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. एक्टर के बर्थडे वाले दिन मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. फिल्म के टाइटल से लेकर पोस्टर तक रिलीज कर दिए गए हैं. इसने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है क्योंकि पोस्टर में एक्टर खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं.
राम चरण की अगली फिल्म RC16 चर्चा में आ गई है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म के अपडेट का इंतजार कर रहे थे. एक्टर के बर्थडे के खास मौके पर फैंस को ये सरप्राइज मिला है. आरसी16 का टाइटल अनाउंस कर दिया गया इसके साथ ही फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक भी आउट हो गया है. इसमें एक्टर एकदम दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. फैंस इस लुक से बेहद इंप्रेस हो गए हैं और भर भर कर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म का नाम 'पेड्डी' है और इस पोस्टर में एक्टर लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में जलती हुई बीड़ी दबाए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ram Charan के हैं फैन, तो एक्टर के बर्थडे पर देख डालें ये 7 धांसू फिल्में
फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रस्तुत की गई है. राम चरण के अलावा, पेड्डी में शिव राजकुमार, जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी हैं. एआर रहमान फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं Ram Charan, घर की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
राम चरण की आखिरी रिलीज गेम चेंजर ने दुनियाभर में कुल 185.19 करोड़ और भारत में ₹130.81 करोड़ की कमाई की थी. ये उस हिसाब से नहीं चल पाई जैसा कि मेकर्स और फैंस को उम्मीद थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Peddi First Look: Ram Charan RC16
Peddi First Look: Ram Charan ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज, RC16 का नाम और लुक किया रिलीज