साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की पत्नी अन्ना लेजनेवा (Anna Lezhneva), जो कि अन्ना कोनिडेल के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में तिरुमाला तिरुपति मंदिर (Tirupmala Tirupati Mandir) का दौरा किया और वहां पर पारंपरिक नियमों के मुताबिक अपना सिर मुंडवाया. सभी अनुष्ठान करने से पहले अन्ना ने मंदिर के अधिकारियों की मौजूदगी में गायत्री सदन में एक घोषणा पत्र पर साइन किए, जिसमें भगवान वेंकटेश्वर में उनकी आस्था बताई गई थी. मंदिर में आने वाले गैर हिंदुओं के लिए यह घोषणा पत्र जरूरी है.
घोषणा पत्र पर साइन करने के बाद अन्ना ने मंदिर के प्रोटोकॉल का पालन किया और पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल चढ़ाए, जो कि इस तरह के चढ़ावे के लिए जाना जाता है. अपना सिर मुंडवाने के बाद अन्ना ने वहां पर पूजा समारोह में भी हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- 'अपनी हिंदी हम पर मत थोपो...', Deputy CM पर ऐसे भड़के एक्टर Prakash Raj, कहा-कोई पवन कल्याण को समझाओ
पवन कल्याण के बेटे संग हुआ था हादसा
दरअसल, पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा के बेटे मार्क शंकर हाल ही में सिंगापुर में एक स्कूल में आग लगने की दुर्घटना में बाल बाल बचे हैं. 8 अप्रैल की घटना में मार्क को कई चोटें आई और शनिवार रात को वह अपने पिता पवन कल्याण के साथ सिंगापुर से भारत लौटे हैं. वहीं, भारत लौटने से पहले ही सिंगापुर में उनका इलाज किया गया था. अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए आभार जताते हुए अन्ना ने अपने सिर मुंडवाया है, जो कि ईश्वर के प्रति आपकी भक्ति और उन्हें धन्यवाद देने का संकेत है. वहीं अन्ना के मुंडन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Yes she is Pawan Kalyan garu’s wife
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) April 13, 2025
Anna Lezhneva following the tonsuring ritual at Tirumala Tirupati
Signed the declaration form as per TTD rules & took Darshana of Venkateshwara swamy 🔥🔥
This is for the Haters who troll him
Jayatu Sanatan
Govinda Govinda 🙏🏼 pic.twitter.com/0Up62wBEvh
पवन कल्याण ने जताया लोगों का आभार
वहीं, पवन कल्याण का भी अपने घायल बेटे मार्क को ले जाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. क्लिप में वह अपनी पत्नी अन्ना लेजनेवा और बेटी पोलेना अंजना के साथ हैदराबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर दिखे. पवन कल्याण सभी का आभार व्यक्त किया और कहा, '' मार्क शंकर अब स्थिर हैं और अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. आपके मैसेज से हमें ताकत मिली. आग की घटना सिंगापुर के रिवर वैली शॉप हाउस क्षेत्र में मार्क के समर कैंप में हुई, जहां 80 से ज्यादा लोगों को बचाया गया और एक बच्चे की जान चली गई.
#WATCH | Tirupati, Andhra Pradesh | Anna Lezhneva, wife of Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan, visits and offers prayers at Sri Venkateswara Temple in Tirumala. pic.twitter.com/cT80znEttc
— ANI (@ANI) April 14, 2025
यह भी पढ़ें- Pawan Kalyan बने डिप्टी CM, साउथ के ये सितारे भी मुख्मंत्री बन दिखा चुके हैं दमखम
इस फिल्म में नजर आएंगे पवन कल्याण
पवन अगली बार ऐतिहासिक ड्रामा हरि हर वीरा मल्लू में नज़र आएंगे, जिसमें निधि अग्रवाल, बॉबी देओल, सत्यराज, दलीप ताहिल और जिशु सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी होंगे. यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pawan Kalyan Wife Anna Lezhneva
Pawan Kalyan की पत्नी Anna Lezhneva ने तिरुपति मंदिर में मुंडवाया सिर, इस कारण दान किए अपने बाल