डीएनए हिंदी: एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने बीते दिनों इतिहास रच दिया था. जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) और राम चरण (Ram Charan) का ये सॉन्ग ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) अपने नाम कर चुका है. इस गाने को कंपोज करने वाले वेतरन म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे उनके फैंस परेशान हो सकते हैं. एमएम कीरावानी कोरोना (MM Keeravani covid positive) की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है और अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है.
एमएम कीरावानी ने हाल ही में Etimes से बातचीत में इस बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा 'यात्रा और उत्साह ने मुझे जकड़ लिया है. मैं COVID पॉजिटिव हूं और दवा और पूरी तरह से बेडरेस्ट पर हूं.' उन्होंने आगे कहा कि ये सब जो बीते कुछ दिनों में हुआ वो अकल्पनीय है.
म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी का कंपोज किया हुआ गाना 'नाटू नाटू' साल 2022 के हिट ट्रैक्स में से एक रहा है. ऑस्कर से पहले इसने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: Oscar 2023: क्या होता है 'नाटू नाटू' का मतलब, कैसे और कहां हुई इस गाने की शूटिंग? यहां जानें सब कुछ
इस गाने को काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है और इस सॉन्ग को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2023: 'नाटू नाटू' को मिला गोल्ड तो छलके MM Keeravani के आंसू, वायरल हुई विनिंग स्पीच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Naatu Naatu के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी हुए कोविड पॉजिटिव, पूरी तरह से बेड रेस्ट पर हैं ऑस्कर अवॉर्ड विनर