साउथ के दो सुपरस्टार्स नयनतारा (Nayanthara) और धनुष चर्चा में आ गए हैं. इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि आपसी मनमुटाव को लेकर दोनों सुर्खियों में हैं. ये सब तब सामने आया जब नयनतारा की डॉक्युमेंट्री सीरीज 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' के मेकर्स को इसकी रिलीज से पहले धनुष (Dhanush) से 10 करोड़ रुपये के कॉपीराइट दावे का सामना करना पड़ा. दावे का कारण नयनतारा की फिल्म नानुम राउडी धान का 3 सेकंड का क्लिप है, जिसे धनुष ने प्रोड्यूस किया था, जो डॉक्युमेंट्री के ट्रेलर में दिखाई देता है. कानूनी कार्रवाई से परेशान नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुलकर एक्टर के खिलाफ बोला है.
नयनतारा की डॉक्युमेंट्री सीरीज नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल इसी महीने की 18 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इसी बीच नयनतारा ने एक नोट शेयर कर लिखा 'एनओसी के लिए आपके साथ दो साल तक संघर्ष करने और हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री रिलीज के लिए आपकी मंजूरी का इंतजार करने के बाद, हमने आखिरकार हार मानने, फिर से एडिट करने और वर्तमान वर्जन के साथ समझौता करने का फैसला किया क्योंकि आपने कई अनुरोधों के बावजूद नानुम राउडी धान के गीतों या दृश्य कट्स, यहां तक कि तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देने से इनकार कर दिया.'
ये भी पढ़ें: Samantha से Nayanthara तक, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं साउथ की ये 8 टॉप एक्ट्रेस
दरअसल, नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल में फिल्म नानुम राउडी धान का एक गाना था. इस फिल्म को धनुष ने प्रोड्यूस किया है तो वो इसके मालिक हैं. नयनतारा का कहना है डॉक्यूमेंट्री में इस गाने का इस्तेमाल करने के लिए धनुष ने उनसे 10 करोड़ रुपए की मांग की है. इतना ही नहीं, इस फिल्म के बीटीएस डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल करने के लिए लीगल नोटिस भी भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: 50 सेकंड के 5 करोड़ चार्ज करती है ये एक्ट्रेस, है प्राइवेट जेट की मालकिन, 200 करोड़ है नेटवर्थ
नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल का ट्रेलर बीते दिनों जारी हुआ था. ये डॉक्यूसीरीज नयनतारा के फिल्मी सफर के कुछ पलों पर नजर डालती है. साथ ही विग्नेश शिवन के साथ उनकी शादी की अनदेखी झलकियां मिलती हैं. इसका प्रीमियर एक्ट्रेस के 40वें बर्थडे पर 18 नवंबर को होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments
Dhanush ने नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ भेज दिया लीगल नोटिस, भड़कीं एक्ट्रेस, यहां जानें क्या है पूरा मामला