साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के घर डबल खुशियां आई हैं. एक तरफ जहां उनके बड़े बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) संग जल्द ही शादी करने वाली हैं. वहीं अब परिवार में दोहरी खुशी आई है. हाल में ही उनके छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni Zainab Ravdjee) की सगाई हो गई है. उन्होंने जुल्फी रावदजी की बेटी जैनब रावदजी से सगाई की है. इसका ऐलान भी सोशल मीडिया पर कर किया गया है.
अखिल अक्किनेनी और जैनब की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी थी. ऐसे में अखिल की होने वाली दुल्हन जैनब रावदजी के बारे में हर कोई जानने के लिए उत्सुक है. आइये आपको बताते हैं उनके बारे में सबकुछ. रिपोर्ट्स की मानें तो जैनब उद्योगपति जुल्फी रावदजी की बेटी हैं. कथित तौर पर उनका कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में बड़ा नाम है.
क्या करती हैं Zainab?
जैनब रावदजी एक आर्टिस्ट हैं और अपनी शानदार पेंटिंग के लिए जानी जाती हैं. उनके काम को हैदराबाद में 'रिफ्लेक्शन' सहित गई एग्जीबिशन में दिखाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: दूसरी शादी की प्लानिंग पर बोले Naga chaitanya, मंगेतर Sobhita Dhulipala पर कही ये बात
पहले हो चुकी है अखिल की सगाई
वहीं अखिल अक्किनेनी की बात करें तो वो तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं. उन्हें सिसिंद्री, अतादुकुंदम रा, मिस्टर मजनू, एजेंट जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 2016 में, अखिल की सगाई बिजनेस टाइकून जी. वी. कृष्णा रेड्डी की पोती श्रेया भूपाल से हुई थी. उनकी शादी 2017 में तय हुई थी पर किसी अज्ञात कारण से इसे टाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Naga Chaitanya ने Sobhita Dhulipala के साथ सगाई के बाद पहली बार शेयर की फोटो, पर कर दिया हैरानी वाला काम
इस दिन होगी बड़े भाई नागा और शोभिता की शादी
शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने इस साल अगस्त में सगाई की थी और 4 दिसंबर को कपल शादी करने वाला है. नागा चैतन्या की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद 2021 में कपल का तलाक हो गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं नागार्जुन की छोटी बहु Zainab Ravdjee? जिनसे हुई है अखिल अक्किनेनी की सगाई