साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य हाल ही में दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala wedding) के साथ धूमधाम से शादी की है जिसकी तमाम फोटो और वीडियो वायरल हुईं. इस दौरान नागा की एक्स वाइफ सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) भी काफी चर्चा में रहीं. एक्ट्रेस के फैन उनके सपोर्ट में रहे. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें आने वाले साल 2025 की विशलिस्ट है. इसमें आने वाले साल में एक वफादार और प्यार करने वाला साथी मिलने का जिक्र किया गया है. 

दरअसल सामंथा ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनकी राशि के लिए 2025 की भविष्यवाणी है. इस दिलचस्प इंस्टाग्राम स्टोरी में आने वाले साल में एक वफादार और प्यार करने वाला साथी मिलने का भी जिक्र है जिसपर सामंथा ने दिल के साथ आमीन लिखा. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि अगले साल एक्ट्रेस मूव-ऑन कर सकती हैं.

samantha

ये भी पढ़ें: दूसरी शादी के बाद भी Naga Chaitanya को 'सताएंगी' Samantha, शोभिता भी नहीं कर पाएंगी बचाव!

इस पोस्ट में लिखा:

  • एक बेहद बिजी साल
  • अपने क्राफ्ट में प्रोग्रेस और इसके लिए ज्यादा पैसा कमाना
  • आपके और आपके परिवार के लिए वित्तीय स्थिरता (financial stability)
  • एक बहुत ही वफादार और प्यार करने वाला साथी
  • पिछले कई सालों से आपके द्वारा तय किए गए बड़े लक्ष्यों को पूरा करना
  • इनकम के कई स्रोत
  • स्थानांतरित (relocate) होने का अवसर
  • बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य
  • अगर आप गर्भधारण (conceive) करने की कोशिश कर रही हैं, तो यह बहुत अच्छी बात है. अगर नहीं, तो सावधान रहे.

ये भी पढ़ें: Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी के बाद Samantha ने किया पहला पोस्ट, कही ये बात

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में शादी की थी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. अब नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला संग 4 दिसंबर को शादी कर ली है.

वहीं काम को लेकर बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु एक्टर वरुण धवन के साथ वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी (Citadel Honey Bunny) में नजर आईं. ये 6 नवंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala wedding samantha ruth prabhu 2025 wishlist Loyal Loving Partner actress moveon
Short Title
एक्स पति Naga Chaitanya की दूसरी शादी के बाद अब Samantha को चाहिए 'वफादार' साथी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samantha Ruth Prabhu, Naga Chaitanya, Sobhita Dhulipala
Caption

Samantha Ruth Prabhu, Naga Chaitanya, Sobhita Dhulipala

Date updated
Date published
Home Title

एक्स पति Naga Chaitanya की दूसरी शादी के बाद अब Samantha को चाहिए 'वफादार' साथी, 2025 में करेंगी मूव-ऑन!
 

Word Count
393
Author Type
Author