साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अगस्त में कपल ने पारंपरिक रीति रिवाज से सगाई कर फैंस को हैरान कर दिया था. उनकी सगाई की फोटोज सुर्खियों में रहीं. अब उनके वेडिंग कार्ड की फोटो भी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसमें डेट भी बता दी गई है. फैंस को उनका कार्ड काफी एलिगेंट और खूबसूरत लग रहा है.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इस साल दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं. उनका वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के नाम और शुभ अवसर की तारीख शामिल है. कार्ड पर मंदिरों, घंटियों, केले के पेड़ों और एक गाय की फोटो है. इसे पारंपरिक निमंत्रण के रूप में डिजाइन किया गया था, जो तेलुगु संस्कृति में को दर्शाती है.

खबरों की मानें तो शादी के कार्ड के साथ एक गिफ्ट से भरी टोकरी भी महमानों को बांटी जा रही है. इंडिया टुडे की मानें तो इस गिफ्ट की टोकरी में कपड़े का एक टुकड़ा (साड़ी या दुपट्टा), एक लकड़ी का स्क्रॉल, खाने के पैकेट और मिठाई शामिल हैं.

यहां देखें कार्ड की झलक:

ये भी पढ़ें: Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी की रस्में शुरू, देखें फोटो

सगाई के बाद फैंस को शादी के डेट को जानने की एक्साइटमेंट थी. बीते दिनों मीडिया से बातचीत में नागा चैतन्य ने बताया था कि वो जल्द ही शोभिता के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. तब एक्टर ने कहा था कि उनकी शादी के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. अब आखिरकार डेट का ऐलान हो गया है. फैंस को उनके वेडिंग लुक का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Naga Chaitanya ने Sobhita Dhulipala के साथ सगाई के बाद पहली बार शेयर की फोटो, पर कर दिया हैरानी वाला काम

बता दें कि नागा चैतन्य की शोभिता से दूसरी शादी है. पहले उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु के साथ सात फेरे लिए थे. एक्स कपल ने साल 2017 में शादी की और चार साल बाद 2021 में तलाक ले लिया था. तब कहा गया कि उनके तलाक के पीछे शोभिता के साथ एक्टर का अफेयर था. फिलहाल किसी ने भी इसपर कभी खुलकर बात नहीं की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Naga Chaitanya Sobhita dhulipala wedding invite card date December 4 venue guests Food clothes traditional invitation
Short Title
सामने आया Naga Chaitanya और Sobhita का बेहद सिंपल वेडिंग कार्ड,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala
Caption

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala

Date updated
Date published
Home Title

सामने आया Naga Chaitanya और Sobhita का बेहद सिंपल वेडिंग कार्ड, आपने देखा क्या?

Word Count
421
Author Type
Author