मोहनलाल (Mohanlal) साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन इसके साथ ही वह भारती प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं. एक्टर शनिवार को लैंडस्लाइड प्रभावित वायनाड पहुंचे और बचाव टीमों के प्रयासों को सलाम किया. सुपरस्टार ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के पुनर्वास कामों के लिए 3 करोड़ रुपये देने का भी वादा किया है. उन्होंने चूरमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम समेत कई स्थानों का दौरान किया और घटना की गंभीरता को समझने के लिए सेना और स्थानीय लोगों समेत कई बचाव कर्मियों से बातचीत की.
मोहनलाल ने शाम को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम और एक्स पर अपने दौरे के कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- वायनाड में तबाही एक गहरा घाव है, जिसे भरने में समय लगेगा. हर घर खोना और जीवन बाधित होना एक व्यक्तिगत त्रासदी है.
यह भी पढ़ें- इस एक्टर ने 63 की उम्र में उठाया 100 किलो वजन, जिम वाला ये वीडियो देखकर हैरान हैं लोग
मोहनलाल ने दान किए 3 करोड़
एक्टर ने कहा कि, '' विश्वशांति फाउंडेशन डॉर्फ केटल केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से तत्काल राहत और पुननिर्माण प्रयासों के लिए 3 करोड़ रुपये देने का वादा कर रहा है. हमारे कमिटमेंट में से एक मुंडक्कई में एलपी स्कूल का दोबारा निर्माण है''. विश्वशांति फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है जिसकी स्थापना मोहनलाल ने अपनी मां संथाकुमारी अम्मा और दिवंगत पिता विश्वनाथन नायर के सम्मान में 2015 में की थी.
The devastation in Wayanad is a deep wound that will take time to heal. Every home lost and life disrupted is a personal tragedy.
— Mohanlal (@Mohanlal) August 3, 2024
ViswaSanthi Foundation is pledging 3 crore for immediate relief and rebuilding efforts with the support of Dorf-Ketal Chemicals India Pvt. Ltd. One… pic.twitter.com/SHwy4fhgF8
यह भी पढ़ें- Mohanlal के फैंस के लिए ओटीटी पर बेस्ट हैं ये 8 धमाकेदार फिल्में, एक्शन, थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज
एक्टर ने किया बचाव टीम को सलाम
वहीं, एक्टर ने बचाव टीम के प्रयासों को भी सलाम किया. उन्होंने कहा, '' मेरी 122 टीए मद्रास बटालियन और बचाव टीमों के सैनिकों के साहसी प्रयासों को देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ. उनका निस्वार्थ समर्पण और समुदाय का लचीलापन आशा को प्रेरित करता है. साथ मिलकर हम दोबारा निर्माण करेंगे, ठीक हो जाओ और मजबूत होकर उभरो.
वायनाड में हुई 350 से ज्यादा लोगों की मौत
आपको बता दें कि वायनाड लैंडस्लाइड आपदा में मरने वालों की संख्या 350 से ऊपर पहुंच गई है, जबकि 206 लोग अभी भी लापता हैं. बचाव अभियान जारी है और शनिवार 3 अगस्त को इसे पांचवा दिन हो गया. मंगलवार 30 जुलाई के शुरुआती घंटों में केरल के वायनाड जिले में कई लैंडस्लाइड हुए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Wayanad Landslide का जायजा लेने पहुंचे Mohanlal, पुनर्वास के लिए एक्टर ने दान किए 3 करोड़