देश की सबसे हिंसक फिल्म मार्को (Marco) पिछले साल यानी 2024 में रिलीज हुई थी. ये उस साल की सबसे बड़ी हिट और चर्चित फिल्मों में से एक है. इसके आगे एनिमल, किल और केजीएफ जैसी मूवी का एक्शन और खून खराबा फेल हो गया था. इसमें इतना खून-खराबा, मार-काट है कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. अब उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) की इस हिट मलयालम फिल्म नए विवाद में फंस गई है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म की टीवी स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया है.
उन्नी मुकुंदन स्टारर मार्को ने बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई की थी. इसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया गया. वहीं हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म की टेलीविजन स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी है. टीवी दर्शकों के लिए इसकी समीक्षा करते हुए, सीबीएफसी के क्षेत्रीय अधिकारी नदीम थुफाली टी ने अत्यधिक हिंसा का हवाला देते हुए फिल्म के सैटेलाइट अधिकार देने से इनकार कर दिया. यही नहीं उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष से फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने में केंद्र के हस्तक्षेप की मांग भी की है.
मनोरमा न्यूज को दिए गए अपने बयान में नदीम थुफाली ने मार्को को पारिवारिक दर्शकों के लिए अनुपयुक्त बताया है. उन्होंने कहा 'मार्को को पहले ही CBFC द्वारा 'A' सर्टिफिकेट दिया जा चुका है. माता-पिता को बच्चों को ऐसी फिल्में देखने की अनुमति देते समय सावधानी बरतनी चाहिए.' फिलहाल इसके बाद से फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Animal या Kill नहीं ये है भारत की सबसे हिंसक फिल्म, खून खराबा देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग
30 करोड़ के बजट में मलयालम एक्शन थ्रिलर मार्को में हद से ज्यादा हिंसा को दिखाया गया है. इस बदला लेने वाली कहानी में सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यु एस थिलकन और कबीर दुहान सिंह भी हैं. लोगों का कहना है कि फिल्म में एनिमल, किल या पुष्पा से ज्यादा मारधाड़ देखने को मिलता है. ये बीते साल 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: तमाम विवादों के बाद भी इन 8 फिल्मों ने की थी छप्परफाड़ कमाई
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Unni Mukundan Marco
OTT पर बैन होगी Marco, देश की इस सबसे खूंखार फिल्म को लेकर क्यों मचा है बवाल?