डीएनए हिंदी: मराठी सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर मराठी एक्ट्रेस भाग्यश्री मोटे (Bhagyashree Mote) ने अपनी बहन को हमेशा के लिए खो दिया है. एक्ट्रेस की बहन मधु मारकंडे का अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मधु का शव संदिग्ध हालत में मिला है. उनके चेहरे पर चोट के कई निशान हैं जिन्हें देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि मधु की हत्या की गई है.
मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मधु अपनी सहेली के साथ पिंपरी चिंचवाड वाकड़ इलाके में केक बनाने का कारोबार संभालती थीं. मौत से पहले बीते रविवार को वे सहेली के साथ किराए पर एक कमरा देखने गई थीं. यहां थोड़ी देर बाद उन्हें अचानक चक्कर आया और वे बेसुध हालत में नीचे गिर गईं. वहीं, उनकी ऐसी हालत देख आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, यहां उनका इलाज नहीं हो सका जिसके बाद उन्हें नगर निगम के यशवंतराव चव्हान मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने मधु का मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया 'सुसाइड नोट', बोलीं 'सबको फंसा के मरूंगी', इंडस्ट्री में मचा हड़कंप
वहीं, दूसरी ओर शव की हालत देख पुलिस मधु की मौत को हत्या की नजर से देख रही है. उनके चेहरे पर चोट के कई निशान मिले हैं. ऐसे में मधु की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है. इसके अलावा परिवार वालों को भी शक है कि उनकी हत्या की गई है. वाकड पुलिस इसे लेकर जांच में जुटी है.
इधर, बहन के यूं चले जाने से भाग्यश्री गहरे सदमे में हैं. एक्ट्रेस ने मधु के साथ एक के बाद एक कई फोटोज शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है. भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी बहन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. आप मेरे लिए क्या थीं, मैं कभी शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मेरी मां, बहन, दोस्त, मेरा कॉन्फिडेंट और सबकुछ. आप मेरी दुनिया थीं. आपके बिना में पूरी तरह से खो चुकी हूं. आपके बिना कैसे रहना है ये तो आपने मुझे सिखाया ही नहीं.. मौत एक दिन आनी ही है लेकिन मैं आपको जाने नहीं दे सकती.'
यह भी पढ़ें- Shocking: ये रिश्ता क्या कहलाता... फेम एक्ट्रेस Vaishali Thakkar ने की खुदकुशी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
भाग्यश्री की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Shocking: मशहूर एक्ट्रेस की बहन की संदिग्ध हालत में मौत, चेहरे पर मिले चोट के कई निशान