नए साल के जश्न से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री सिनेमा के लिए बुरी खबर सामने आई है. मशहूर मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन (Dileep Shankar Death) हो गया है. रविवार को उनकी लाश तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे में मिली जिससे वहां हड़कंप मच गया. उनकी मौत की खबर से पुरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप शंकर ने 19 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के एक होटल में चेक-इन किया था. इसके बाद उनके कमरे से बदबू आने लगी. इसकी जांच करने पर कमरे में एक्टर का शव मिला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक मौत की वजह सामने नहीं आई है.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिलीप शंकर टीवी शो पंचाग्नि की शूटिंग के लिए तिरुवनंतपुरम में थे. मातृभूमि की रिपोर्ट की मानें तो शो के निर्देशक ने पुलिस को बताया कि दिलीप गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. हालांकि उन्हें क्या बीमारी थी इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिलीप बीमारी का इलाज करवा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Shyam Benegal को अंतिम विदाई देने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, नम आंखों से कहा अलविदा
दिलीप शंकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टा पर हजारों फॉलेवर्स है. वो आए दिन अपनी रील और फोटो शेयर किया करते थे. 6 दिन पहले उन्होंने Pravinkoodu Shappu फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जो 16 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस मशहूर TV एक्टर की होटल में मिली लाश, मचा हड़कंप