साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का जलवा देखने को मिला. साल के आखिरी महीने में पुष्पा 2 (Pushpa 2) तो रिलीज हुई ही, पर इसी बीच एक और फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसको लेकर ज्यादा चर्चा तो नहीं थी पर जैसे जैसे दिन बढ़े फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला और ये धांसू कमाई करने लगी है. हम बात कर रहे हैं साउथ फिल्म मार्को (Marco) की, जिसे भारत की सबसे वायलेंट फिल्म कहा जा रहा है. इसमें इतना खून-खराबा, मार-काट है कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. इसे रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं और ये धमाकेदार कमाई कर रही है.
उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को साल 2024 की हिट फिल्मों में से एक बन गई है. इस फिल्म के कई सीन के आगे एनिमल, किल और केजीएफ जैसी मूवी का एक्शन फेल है. मार्को का हिंदी वर्जन कुछ ही थिएटरों में रिलीज किया गया था. अब फिल्म की पॉपुलैरिटी देखकर कई जगहों पर इसे एक्स्ट्रा शो भी मिले हैं. वहीं इसे रिलीज हुए करीब 16 दिन हो गए हैं और ये खूब नोट छाप रही है.
इसने 16 दिनों में 56 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. सबसे ज्यादा इसकी कमाई मलयालम भाषा में हुई जो 38 करोड़ रही, हिंदी में इसने 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं तेलुगु और तमिल में भी इसने अच्छी कमाई की है. ऐसे में मेकर्स इन आंकड़ों से जरूर खुश हो रहे होंगे.
ये भी पढ़ें: Animal या Kill नहीं ये है भारत की सबसे हिंसक फिल्म, खून खराबा देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग
हनीफ अदेनी के डायरेक्शन में बनी मार्को मूल रूप से मलयालम में बनी है. फिल्म में में उन्नी मुकुंदन के अलावा सिद्दीकी, जगदीश, सुदेव नायर और एंसन पॉल अहम रोल में हैं. इसके एक्शन के आगे एनिमल और किल भी फेल हैं.
ये भी पढ़ें: 'शरीर में इतना खून नहीं, जितना रवि कुमार मूत देता', Badass RaviKumar के इन 8 डायलॉग ने मचाई हलचल, आपने देखा ट्रेलर
फिल्म एक ऐसे गैंगस्टर की कहानी बताती है जो अपने भाई की हत्या के बाद उसका बदला लेने के लिए खूंखार रास्ता चुनता है. इसे सेंसर बोर्ड ने A रेटिंग दी है. ये बीते साल 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 छोड़िए 15 दिनों में इस फिल्म ने कर डाली धुआंधार कमाई, Animal और Kill से भी ज्यादा है खूंखार