डीएनए हिंदी: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है. केरल के यंग फिल्ममेकर जोसेफ मनु जेम्स (Joseph Manu James) का 31 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों की मानें तो फिल्ममेकर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इसे लेकर उनका इलाज भी जारी था. हालांकि, फिर वे बेहद कम उम्र में जिंदगी से जंग हार गए. बीते 24 फरवरी को मनु ने राजागिरी अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. वहीं, उनके यूं चले जाने से अब फिल्ममेकर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनु के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मीडिया रोपोर्ट्स के मुताबिक, जोसेफ मनु न्यूमोनिया से ग्रसित थे. वहीं, इन दिनों वे अपनी पहली अपकमिंग फिल्म 'नैन्सी रानी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. जोसेफ मनु की फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में थी. हालांकि, रिलीज से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अब, इस खबर से मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस नम आंखों से फिल्ममेकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- South Superstar के साथ हुआ बड़ा हादसा, Video देख कांप उठेगी रूह
दिवंगत फिल्ममेकर की पहली फिल्म में अहाना कृष्णा ( Ahaana Krishna) और अर्जुन अशोकन (Arjun Ashokan) लीड रोल में हैं. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अपनी पहली फिल्म को लेकर जोसेफ काफी एक्साइटिड थे. हालांकि, इससे पहले ही ये दुखद खबर सामने आ गई. जोसेफ मनु जेम्स के निधन की खबर पर अहाना ने दुख जताया है. एक्ट्रेस ने अपने इंटाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा, 'रेस्ट इन पीस मनु! यह आपके साथ नहीं होना चाहिए था.'
बता दें कि जोसेफ मनु ने साल 2004 में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद मलयालम और कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई और असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए. अब फिल्ममेकर अपने पीछे पत्नी मनु नैना को रोता छोड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें- Nandamuri Taraka Ratna Passes Away: साउथ इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, नहीं रहे Jr Ntr के भाई नंदामुरी तारक रत्न
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Joseph Manu James Death: करियर की पहली फिल्म बनाई, रिलीज से पहले ही हो गया जोसेफ मनु का निधन