डीएनए हिंदी: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ केवल साउथ ही नहीं, दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वहीं, उनकी लाडली बेटी सितारा (Sitara) भी साउथ की सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं. सितारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और यहां आए दिन अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसी बीच खबर आई है कि महेश बाबू और पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर की बेटी के हाथ प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड के ऐड का ऑफर लगा है. कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्हें काफी बड़ा अमाउंट भी दिया जाएगा.

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा ने महज 10 साल में कमाल दिखा दिया है. पिंकविला की खबर की मानें सितारा के हाथ एक ज्वेलरी ब्रांड का ऐड लगा है जिसका शूट भी बड़े पैमाने पर किया गया. हालांकि जगह का खुलासा नहीं हो पाया है पर तीन दिनों तक इसका शूट हुआ है. टीवी पर ऐड देखने को मिल सकता है. वहीं इस डील को लेकर कहा जा रहा है कि सितारा इंडस्ट्री की पहली ऐसी स्टार किड हैं जिसे इतना बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

आपको बता दें कि सितारा की उम्र महज 10 साल है. ऐसे में इतनी कम उम्र में अपनी बेटी को नई ऊंचाइयों को छूते देख महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता को जरूर उनपर गर्व होने वाला है. फिलहाल खबर सामने आते ही फैंस उनके ऐड को देखने के लिए बेताब हैं. 

ये भी पढ़ें: Mahesh Babu की बेटी Sitara ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा Video

सितारा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक शूट का जिक्र किया है. हालांकि लोकेशन का पता नहीं चल पाया है पर वीडियो देखकर साफ जाहिर है कि जगह बेहद खूबसूरत है जहां पर उन्होंने शूट किया है.

सितारा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फिलहाल सितारा शाहरुख खान की बेटी सुहाना की लीग में शामिल हो गई हैं. सुहाना को भी हाल ही में एक ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बनाया गया है, जिसके लिए उन्हें भारी रकम दी गई है.

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan का पुराना वीडियो हुआ ट्रेंड, फैंस ने की तारीफ बोले- Mahesh Babu को इससे कुछ सीखना चाहिए

बता दें कि सितारा महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahesh Babu daughter Sitara jewelry brand contract huge amount first star kid Shah Rukh Khan daughter Suhana
Short Title
Mahesh Babu की बेटी सितारा ने 10 साल में दिखाया कमाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahesh Babu Daughter Sitara
Caption

Mahesh Babu Daughter Sitara

Date updated
Date published
Home Title

Mahesh Babu की बेटी सितारा ने 10 साल में दिखाया कमाल, हाथ लगा सबसे बड़ा ऑफर