डीएनए हिंदीं: Mahesh Babu Birthday: सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो साउथ सिनेमा के हाई पेड एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं. अपने अब तक के फिल्मी करियर में महेश बाबू ने ना जानें कितनी सुपरहिट फिल्में दी हैं. करियर में कई ब्लॉक बस्टर फिल्में देने वाले महेश बाबू की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं. आज एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी खुश हैं. महेश बाबू आज उम्र का एक पड़ाव भी पार कर रहे हैं. साउथ सुपरस्टार आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आपको बताते हैं उनकी फिल्मी लव स्टोरी के बारे में.
जब शादी से पहले नम्रता ने रख दी थी ये शर्त
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म वामसी के सेट हुई थी. इस फिल्म में दोनों लीड रोल में थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. करीब पांच साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली. हालांकि उनके प्यार की भनक उनके परिवार वालों को भी नहीं थी. आज कपल की शादी को 17 हो गए हैं और दोनों के प्यार में जरा सी भी कमी नहीं आई है.
कहा जाता है कि महेश बाबू से शादी करने से पहले नम्रता ने उनके आगे एक शर्त रख दी थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी और नम्रता ने ऐसा किया भी है. बॉलीवुड फिल्मों में कमाल दिखा चुकीं नम्रता शिरोडकर शादी के बाद से ही बड़े पर्दे से दूर हैं. वो पूरा समय अपने परिवार और बच्चों में लगा रही हैं. बता दें कि नम्रता 1993 में मिस इंडिया रह चुकी है और उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम भी किया है. नम्रता ने जब प्यार किसी से होता है, कच्चे धागे, वास्तव, अलबेला , दिल विल प्यार व्यार और पुकार जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
2006 में महेश-नम्रता बेटे गौतम के पेरेंट्स बने. फिर 2012 में नम्रता ने बेटी सितारा को जन्म दिया. पूरी फैमिली हैदराबाद में आलीशान बंगले में रहती है. महेश बाबू अक्सर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करत रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Mahesh Babu हर फिल्म में रखते हैं नो-Shirtless सीन की पॉलिसी, जानें क्या है वजह?
ऐसा है महेश बाबू के अब तक का फिल्मी सफर
महेश तेलुगू के जाने-माने अभिनेता कृष्णा के छोटे बेटे हैं. महेश ने फिल्म नीडा से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की थी. चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया है. इसके बाद महेश बाबू ने साल 1999 में तेलुगु फ़िल्म 'Rajakumarudu' से बतौर हीरो डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. हिट फिल्मों का सिलसिला अब भी बरकरार ही है.
कहा जाता है कि महेश बाबू ने अपने 23 साल के फिल्मी करियर में अब तक करीब 26 फिल्में की हैं. इनमें से 5 'ब्लॉकबस्टर', 9 हिट/सुपर हिट, 6 औसत/औसत से ऊपर और केवल 6 फ्लॉप फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें: Mahesh Babu ने बॉलीवुड को किया था ट्रोल अब यहीं करेगें डेब्यू? जानें कैसी होगी पहली फिल्म
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Mahesh Babu ने पूर्व मिस इंडिया पर हारा था अपना दिल, आड़े नहीं आई उम्र