कांतारा (Kantara) जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद मेकर्स एक और शानदार मूवी लेकर आ रहे हैं. अश्विन कुमार (Ashwin Kumar) के निर्देशन में बनी एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha Teaser) का टीजर रिलीज कर दिया है. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इसका टीजर रिलीज किया गया है. यह एनिमेटेड फिल्म होम्बाले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. वहीं, फिल्म में आस्था, भक्ति और भगवान नरसिम्हा की कहानी देखने को मिलेगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के टीजर पर. 

टीजर की शुरुआत प्रह्लाद के मंत्र जप से होती है. जब प्रह्लाद ओम नमो भहवते वासुदेवाय नम: का जप कर रहा होता है. इस दौरान प्रह्लाद के पिता उसे समाप्त करने की तैयारी करते हैं और अपनी पत्नी से कहते हुए नजर आते हैं कि अपने पुत्र के वीरगति पर शोक ना करो. इसके आगे देखने को मिलता है. इस दौरान एक संत गुरु कहते हैं कि ये विष्णु द्वारा दी गई तुम्हें खुली चुनौती है. तुम अपने पुत्र को मारना चाहते हो और वो अपने भक्त को बचाना चाहता है. इसके आगे दिखाया जाता है कि प्रह्लाद लगातार भगवान विष्णु के नाम का जप करता है और उसके पिता हिरण्यकश्यप उसे जान से मारने की कोशिश. इस बीच भगवान विष्णु एक स्तंभ से प्रकट होते हैं, जिसे देख सब हैरान हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म, Rishab Shetty ने बता दिया कब रिलीज होगी Kantara Chapter 1

फैंस ने किए टीजर पर कमेंट

फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया है. लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के एनिमेशन की भी दर्शक तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- खतरनाक एनिमेशन. दूसरे ने लिखा- कुछ ऐतिहासिक और महाकाव्य आ रहा है. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः. 

यह भी पढ़ें- Kantara के बाद 'शिवाजी' बन धमाल मचाएंगे Rishab Shetty, अनाउंस की नई फिल्म की रिलीज डेट

कांतारा के बाद महावतार नरसिम्हा बयां करेगी भारतीय कथा

बता दें कि लोक कथाओं पर बनी फिल्म कांतारा की सफलता के बाद होम्बाले फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनने वाली यह दूसरी फिल्म है. जो कि भारतीय संस्कृति से जुड़ी एक अहम कहानी को बयां करती है. कांतारा के जरिए कोला त्योहार की अनसुनी कहानी दर्शकों को देखने को मिली. वहीं महावतार नरसिम्हा के जरिए भगवान विष्णु और उनके भक्त की कहानी दर्शकों तक पहुंचेगी. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि यह फिल्म 3 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को 3डी में देख सकेंगे. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mahavatar Narsimha Teaser Out animated Film Based On Vishnu And His Devotee Prahlad Will Release On This date
Short Title
Mahavatar Narsimha Teaser: भक्त और भगवान पर बनी 'महावतार नरसिम्हा' का टीजर रिलीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahavatar Narsimha
Caption

Mahavatar Narsimha

Date updated
Date published
Home Title

Mahavatar Narsimha Teaser: भक्त और भगवान की कहानी बयां करती है फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

Word Count
455
Author Type
Author