साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म महाराजा (Maharaja) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिर ओटीटी रिलीज के बाद भी फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया और इसे हाई रेटिंग भी मिली थी. वहीं शुक्रवार को ये फिल्म चीन में रिलीज हुई है और पहले ही दिन इसे धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. इसने चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी ओपनिंग डे पर खूब नोट छापे हैं. यहां जानें फर्स्ट डे का कलेक्शन.
तमिल सस्पेंस फिल्म महाराजा ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये (लगभग 11.8 लाख डॉलर) से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म के इस कलेक्शन में प्रीव्यू से होने वाली कमाई भी शामिल है. सैकनिलक के अनुसार, ये फिल्म महामारी के बाद से चीन में बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है.
महाराजा का प्रीमियर चीन में 29 नवंबर को हुआ, जिसकी शुरुआती स्क्रीनिंग से लगभग 5.4 करोड़ रुपये ($635K या ¥4.6 मिलियन) की कमाई हुई. स्थानीय बॉक्स ऑफिस ट्रैकर ईएनटी ग्रुप के अनुसार, फिल्म की रिलीज के पहले पूरे दिन में 4.65 करोड़ रुपये ($550K) की कमाई हुई.
ये भी पढ़ें: Vijay Sethupathi की इस धमाकेदार फिल्म की चीन में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, मिला धांसू रिस्पॉन्स
वहीं थिएटर रिलीज होने से पहले इस तमिल सस्पेंस फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग हुई थी. इस दौरान लोग फिल्म से काफी इंप्रेस दिखे. लोगों के रिएक्शन वाले कई वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए थे. फिल्म को चीनी मूवी रिव्यू साइट डोबन पर 8.7/10 की रेटिंग मिली है. इसे हाल के सालों में सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्मों में से एक माना जाता है.
ये भी पढ़ें: देख ली Maharaja, अब OTT पर देखें ये 8 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में
निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 14 जून को भारतीय स्क्रीन पर आई थी और बहुत बड़ी हिट साबित हुई. फिर ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और वहां भी उसे काफी प्यार मिल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Maharaja China box office
चीन में Maharaja की मची है धूम, पहले ही दिन बटोर लिए इतने करोड़