डीएनए हिंदी: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्द ही अपनी फिल्म 'लाइगर' (Liger) लेकर सिनेमाघरों में आने वाले हैं जिसमें अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. वहीं, इन दिनों फिल्म के प्रमोशन का दौर चल रहा है जिसमें विजय अपने सीधे-सादे अवतार को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों वो एक ईवेंट में उनकी 200 रुपए की चप्पल (Chappal) चर्चा में रही थी. अब विजय फ्लाइट की इकॉनमी क्लास में सफर (Economy Class Flight) करते दिखाई दे रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि विजय के पास न सिर्फ लग्जरी जूतों का कलेक्शन है बल्कि एक प्राइवेट जेट (Private Jet) भी है... फिर किस मजबूरी में वो ऐसा कर रहे हैं?
दरअसल, 'लाइगर' के प्रमोशन के लिए हाल ही में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पुरी जगन्नाथ के दर्शन के लिए निकले थे. यहां पर पहुंचने के लिए दोनों ने बिजनेस क्लास की टिकट लेने के बजाए इकॉनमी क्लास की फ्लाइट टिकट ली. विजय और अनन्या के इस अनोखी प्रमोशन स्ट्रैटजी का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान हैं क्योंकि विजय और अनन्या दोनों ही बेहद आलीशान लाइफ स्टाइल इंजॉय करते हैं और विजय के पास तो खुद का प्राइवेट जेट भी है.
ये भी पढ़ें: Liger: इतने बड़े इवेंट में 199 रुपये की चप्पल पहनकर पहुंच गए Vijay Deverakonda, स्टाइलिस्ट ने कही बड़ी बात
Vijay Deverakonda जीते हैं लग्जरी लाइफ
विजय अपने प्राइवेट जेट की तस्वीरें और वीडियोज अकसर शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. वो अपने पेरेंट्स और छोटे भाई को भी प्राइवेट जेट में घुमा चुके हैं. सिर्फ यही नहीं उनके पास एक से बढ़कर एक जूतों के कलेक्शन है जो प्रमोशनल ईवेंट पर नहीं दिखाई दिया बल्कि इस दौरान विजय साधारण से कपड़ों और चप्पलों में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- Vijay Devarakonda बूट्स पहनने को लेकर हो गए ट्रोल, लोग बोले- 'अब चप्पल नहीं, मूवी प्रमोशन ...'
असल में ये फिल्म प्रमोशन का एक पैंतरा है जिसे प्लान के तहत किया जाता है. अकसर एक्टर्स अपने किरदार के मुताबिक फिल्म प्रमोशन में कपडे़ और लुक्स में नजर आते हैं और विजय भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं. वो अपनी फिल्म में आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए इकॉनमी क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं और पब्लिक प्लेस में जाकर फैंस से पर्सनली मिल रहे हैं. बता दें कि अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Liger: Vijay Deverakonda के पास है आलीशान प्राइवेट जेट, फिर इकॉनमी में चलने की क्या है मजबूरी?