L2 Empuraan trailer: 2019 में आई मलयालम हिट फिल्म लूसिफर के लोग आज भी दीवाने हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इसके बाद से फिल्म के सीक्वल को लेकर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार L2: Empuraan का ट्रेलर देर रात को रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर को कई भाषाओं में रिलीज किया गया और सभी में इसे धांसू रिस्पॉन्स मिल रहा है. पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में अहम रोल तो निभा ही रहे हैं , साथ ही उन्होंने इसका डायरेक्शन भी किया है. वहीं इस राजनीतिक एक्शन-ड्रामा में मोहनलाल लीड रोल में हैं. 

एल2: एम्पुरान के इस 3 मिनट 50 सेकेंड के ट्रेलर ने लोगों के होश उड़ा दिए है. इसमें दिखाया गया कि खुरेशी को मदद के लिए बुलाया जाता है, जबकि संगठन उन्हें एक खतरे के रूप में देखते हैं. ्ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं जो आपको हैरान कर देंगे. साथ ही इसके डायलॉग भी धांसू हैं. ट्रेलर में सत्ता और विश्वासघात को दिखाया गया है. टोविनो थॉमस फिर से जथिन रामदास के रूप में नजर आए हैं. फिलहाल पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित एल2: एम्पुरान म27 मार्च को मलयाल, तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में दुनियाभर में रिलीज के लिए तैयार है.

दिग्गजों ने की तारीफ 

ट्रेलर रिलीज होने के बाद रजनीकांत ने एक्स पर एल2 एम्पुरान के ट्रेलर के तमिल वर्जन को पोस्ट करते हुए तारीफ की. उन्होंने लिखा 'मेरे प्यारे मोहन मोहनलाल और पृथ्वी, फिल्म का ट्रेलर देखा .. शानदार काम, बधाई !!! मैं टीम को रिलीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

एसएस राजामौली ने भी फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि ट्रेलर ने उन्हें पहले शॉट से ही आकर्षित कर लिया था. फिल्म को लेकर उन्होंने सभी को बधाई दी है.

यहां देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़ें: Mohanlal के फैंस के लिए ओटीटी पर बेस्ट हैं ये 8 धमाकेदार फिल्में,

2019 में आया था पहला पार्ट 

मोहनलाल की फिल्म लूसिफर साल 2019 में आई थी जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया था.  ये फिल्म उस समय सुपरहिट हुई थी. ये राजनीतिक एक्शन थ्रिलर मलयालम सिनेमा की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है. इसमें मोहनलाल का दमदार किरदार लोगों को बेहद पसंद आया था. ऐसे में एल2: एम्पुरान की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां लूसिफर खत्म हुई थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
L2 Empuraan trailer Hindi Mohanlal Prithviraj Sukumaran Rajinikanth SS Rajamouli praised awaited sequel sikandar clash box office
Short Title
L2 Empuraan trailer: सिकंदर को टक्कर देने आ रहे Mohanlal
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
L2 Empuraan
Caption

L2 Empuraan

Date updated
Date published
Home Title

सिकंदर को टक्कर देने आ रही L2 Empuraan, चंद घंटों में फिल्म के ट्रेलर ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

Word Count
395
Author Type
Author