डीएनए हिंदी: एक्टर टर्न पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर (Kushboo Sundar) बीते कई दिनों से खबरों का हिस्सा बनीं हुई हैं. वे हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनी हैं. इस बीच अब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. खुशबू सुंदर ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने शॉकिंग सीक्रेट रिवील करते हुए बताया कि कैसे महज 8 साल की उम्र में उनका सेक्सुअल और फिजिकल शोषण किया गया.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि खुशबू सुंदर ने हाल ही में नेशनल कमीशन फॉर वुमेन की सदस्य के तौर पर चार्ज संभाला है. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन को याद करते हुए उनका दर्द छलक पड़ा. एक्टर टर्न पॉलिटिशियन ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब किसी बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तो ये उस बच्चे को जीवन भर के लिए डरा देता है. मेरी मां सबसे अपमानजनक शादी से गुजरी है. मेरे पिता एक ऐसे आदमी थे जो सोचते थे कि अपनी पत्नी और बच्चों को पीटना, अपनी इकलौती बेटी का यौन शोषण करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. मैं महज 8 साल की थी जब मुझे गंदी गालियां दी गईं.'
यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui की वाइफ आलिया का हाल देख छलका Urfi Javed का दर्द, बोलीं 'पुराने दिन याद आ गए'
वी द वुमेन इवेंट के दौरान खुशबू ने कहा, 'मुझे डर था कि मेरी मां मुझ पर विश्वास नहीं करेंगी. मैंने उन्हें उस माहौल में देखा है जहां 'कुछ भी हो जाए मेरा पति देवता है' माइंडसेट था. फिर एक समय ऐसा भी आया जब मुझे स्टैंड लेना पड़ा. 15 साल की उम्र में मैंने सोचा कि अब बहुत हो गया. इसके बाद मैंने अपने पिता के खिलाफ विद्रोह करना शुरू कर दिया. मैं 16 साल की भी नहीं थी जब वो हमें हमारे हाल पर छोड़कर तला गया. उस हमें कुछ नहीं पता था कि अगले वक्त खाने को रोटी तक भी कब और कैसे मिलेगी?' अपने बीते कल को याद करते हुए भारी मन से खुशबू कहती हैं, 'मेरा बचपन बहुत मुश्किल था लेकिन उसने हमे लड़ने की हिम्मत जरूर दे दी थी.'
बता दें कि खुशबू सुंदर ने फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक पॉपुलर चेहरा हैं. हालांकि, फिर बाद में साल 2010 में वे पॉलिटिक्स में शामिल हुई.
यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui ने आधी रात पत्नी और बच्चों को निकाला घर से बाहर? Video में फूट-फूटकर रोती दिखी बेटी शोरा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kushboo Sundar का शॉकिंग खुलासा, बोलीं '8 साल की थी जब पिता ने मेरा साथ गलत किया'