डीएनए हिंदी: एक्टर किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) का नाम कन्नड़ फिल्मों के बड़े स्टार्स में गिना जाता है. उन्होंने कई भाषाओं में काम किया है जिसमें कन्नड़ के अलावा तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा की फिल्मों शामिल हैं. इसी बीच वो चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने अपने खिलाफ सार्वजनिक टिप्पणी करने के लिए निर्माता एमएन कुमार और एमएन सुरेश को कानूनी नोटिस (Kichcha Sudeep files defamation case) भेजा दिया है. निर्माता ने दावा किया था कि एक्टर ने फीस लेने के बाद भी उनकी फिल्म नहीं की. 

किच्चा सुदीप साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. हाल ही में उन्होंने प्रोड्यूसर एमएन कुमार और एमएन सुरेश के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. बेंगलुरु टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किच्चा ने उनके बारे में गलत दावे करने के लिए एमएन कुमार और एमएन सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कराया है. एक्टर ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए बिना शर्त माफी और 10 करोड़ रुपये भी मांगे हैं.

ये भी पढ़ें: Kiccha Sudeep को इस फिल्मेकर ने भेजा था धमकी भरा खत, पुलिस ने किया अरेस्ट, एक्टर के करीबी है ये शख्स

आपको बता दें कि एमएन कुमार और सुदीप पहले भी चार बार साथ काम कर चुके हैं पर हाल ही में निर्माता एमएन कुमार ने एक्टर पर कथित तौर पर 'एक फिल्म के लिए फीस लेने के बाद उन्हें टालने' का आरोप लगाया. निर्माता ने दावा किया कि वो आठ साल पहले एक फिल्म बनाने के लिए आपसी सहमति से सहमत हुए थे और अब तक उन्हें तारीखें नहीं दी गई हैं.

एमएन कुमार ने ये भी कहा था कि एक्टर ने कोटिगोब्बा 3 और विक्रांत रोना के बाद उनकी फिल्म पर काम शुरू करने का आश्वासन दिया था पर ऐसा नहीं हो पाया. एमएन कुमार ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार सुदीप तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: Kiccha Sudeep: 'दबंग 3' में किच्चा सुदीप को मारना था Salman Khan की छाती पर लात, एक्टर की हो गई थी हालत खराब

एक्टर 'स्पर्श', 'हुचा', 'नंदी', 'किच्चा', 'स्वाति मुथु', 'माई ऑटोग्राफ' और 'इंगा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है. सुदीप 2013 से कन्नड़ बिग बॉस शो को भी होस्ट कर रहे हैं. किच्चा सुदीप की 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'ईगा' को हिंदी में डब किया गया और 'मक्खी' के नाम से रिलीज किया गया जो काफी सुपरहिट रही थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kichcha Sudeep files defamation case against producer MN Kumar Seeks 10 crores rupees also apology
Short Title
Kichcha Sudeep ने इस फिल्मेकर के खिलाफ दायर किया मानहानि केस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kichcha Sudeep
Caption

Kichcha Sudeep

Date updated
Date published
Home Title

Kichcha Sudeep ने इस फिल्ममेकर के खिलाफ दायर किया मानहानि केस, माफी से लेकर करोड़ों रुपये की कर डाली मांग