साल 2023 में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर (Salaar Part 1 Cease Fire) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. पिछले साल 22 दिसंबर को ये रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. प्रभास की सालार को लेकर उनके फैंस में बीच भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. बॉक्स ऑफिस पर इसने उस समय एनिमल (Animal), सैम बहादुर (Sam Bahadur), और डंकी (Dunki) को ढेर कर दिया था. वहीं, सालार 2 (Prashant Neel Salaar 2) को लेकर अब डायरेक्टर प्रशांत नील ने बड़ा अपडेट दे दिया है. 

सालार पार्ट-1 (Salaar: Part 1 – Ceasefire) के रिलीज के बाद इसके पार्ट-2 (Salaar: Part 2) को लेकर भी खबरें आने लगी थीं.  फिल्म के आखिरी क्रेडिट में, मेकर्स ने दूसरे पार्ट के टाइटल का खुलासा कर दिया था. दूसरे पार्ट का टाइटल 'सालार: पार्ट 2 - शौर्यांग पर्व' बताया गया. सालार में दिखाया गया कि वरदा (पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) के बीच दोस्ती काफी गहरी है पर वो दुश्मन बन जाते हैं.

अब प्रशांत नील ने अगले पार्ट को लेकर कहा 'यही मेरे लिखे का सबसे दिलचस्प हिस्सा है. जब उन्हें अलग होना पड़ता है और दुश्मन बनना पड़ता है तो वो मेरे लेखन के सबसे बेहतरीन हिस्सों में से एक है.'

ये भी पढ़ें: हिंदी में दिखा इन 8 South फिल्मों का जबरदस्त क्रेज, पहले दिन की धांसू कमाई 

उनका इंटरव्यू होमबले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी उनके लिए भी इमोशनल है, क्योंकि देवा और रूद्र के बीच नजर आया रिश्ता उन्हें आमतौर पर दिखाए गए दुश्मनों से काफी अलग बनाता है. उन्होंने कहा कि दोस्तों के बीच झगड़ा किसी गलतफहमी या बहुत बड़ी वजह के कारण ही होता है.

ये भी पढ़ें: सालार की राधा का है इस दिग्गज क्रिकेटर से गहरा रिश्ता, क्यों हर तरफ है चर्चा

सालार में प्रभास के अलावा, श्रेया रेड्डी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन जैसे सितारे नजर आए. ये  फिल्म 22 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसी साल ये ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई.

कब आएगी Salaar 2?
फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन Sacnilk की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फिल्म साल 2026 तक फ्लोर पर आ सकती है. फिलहाल फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
KGF Salaar director Prashanth Neel update Salaar 2 film will show why Varada Deva became enemies details
Short Title
Salaar 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, डायरेक्टर ने खोल दिया कहानी का राज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salaar 2 Prashant Neel
Caption

Salaar 2 Prashant Neel 

Date updated
Date published
Home Title

Salaar 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, डायरेक्टर ने खोल दिया कहानी का राज, बताया क्या होगा खास

Word Count
430
Author Type
Author