डीएनए हिंदी: साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने शानदार कमाई की थी. इससे पहले KGF का पहला पार्ट 2018 में आया था. दोनों ही पार्ट के एक एक किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं अब फिल्म से जुड़े एक किरदार को लेकर बुरी खबर सामने आई है. सुपरस्टार यश (Yash) स्टारर इस फिल्म में मौजूद एक्टर कृष्णा राव (Krishna G Rao) का निधन को गया है. उन्होंने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स की मानें तो वो लंबे समय बीमार चल रहे थे. बेंगलुरु के विनायक अस्पताल में वो एडमिट थे. बढ़ती उम्र के साथ कई बीमारियों की वजह से उनका निधन हुआ है.
फिल्म केजीएफ में कन्नड़ एक्टर कृष्णा राव अपने छोटे से रोल के बावजूद खूब पॉपुलर हुए थे. उन्होंने फिल्म में एक अंधे बुजुर्ग का किरदार निभाया था. यही नहीं कृष्णा जी राव कन्नड़ सिनेमा का भी जाना माना नाम है. खबरों की मानें तो एक्टर का निधन उम्र संबंधी बीमारी के कारण हुआ. फेफड़े में संक्रमण के कारण उनका इलाज अस्पताल के आईसीयू में चल रहा थी.
ये भी पढ़ें: KGF के बाद एक और धांसू फिल्म में नजर आने वाले हैं सुपरस्टार Yash, बजट सुनकर हिल जाएगा दिमाग
KGF में निभाया था ये रोल
केजीएफ में कृष्णा जी राव ने लड़ाई के एक सीन से पहले एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जहां यश ने नारची के विलेन के साथ लड़ाई की थी. इस सीन में दिखाया गया कि विलेन इस अंधे आदमी को मारने की कोशिश कर रहे थे तभी रॉकी उसे बचाने के लिए आगे आए.
KGF: चैप्टर 1 की 2018 में रिलीज होने के बाद कृष्णा ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. कृष्णा जी राव इस फिल्म इंडस्ट्री में सालों से सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्म नहीं असल में भी इतनी 'खूनी' थी KGF की कहानी, खंडहर बन चुकी इस खदान में आज भी मिलेगा सोना!
हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म नैनो नारायणप्पा का ट्रेलर भी यूट्यूब पर लॉन्च किया गया था. इसने उन्हें रावण की तरह दस सिर वाले चरित्र के रूप में दिखाया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

KGF 2 actor Krishna G Rao Passed away
KGF के इस एक्टर का 70 की उम्र में हुआ निधन, फिल्म में निभाया था खास रोल