साउथ स्टार कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) बेबी जॉन (Baby John) वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के साथ वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बेबी जॉन की रिलीज के बीच कीर्ति सुरेश की शादी की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अपने हाई स्कूल के दोस्त एंटनी थैटिल (Antony Thattil) जो कि दुबई स्थित बिजनेसमैन हैं, उनके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटनी थैटिल दुबई के बिजनेसमैन हैं और कीर्ति पिछले 15 सालों से उनके साथ रिलेशनशिप में हैं. कहा जा रहा है कि कीर्ति सुरेश और एंटनी अगले महीने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. ये भी बताया जा रहा है कि शादी दिसंबर के दूसरे हफ्ते यानी कि 11 और 12 दिसंबर को होगी, जो उनकी बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन की रिलीज से पहले है. कथित तौर पर कीर्ति जल्द ही इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगी.

यह भी पढ़ें- स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे ये 5 नई जोड़ियों, दर्शकों को है इंतजार 

हाई स्कूल लवर्स हैं एंटनी और कीर्ति

यह अफवाह है कि एंटनी थैटिल और कीर्ति सुरेश एक साथ स्कूल में थे और वे हाई स्कूल लवर्स हैं. एक्ट्रेस ने पहले अपने एक दोस्त से नाम जुड़ने के बाद उस शख्स के नाम का खुलासा करने का वादा किया था. एक आर्टिकल की आलोचना करते हुए कीर्ति ने पहले ट्वीट किया था और कहा था, '' हाहाहाहा, इस बार अपने डियर दोस्त की इसमें लाना नहीं पड़ा. मुझे जब भी जरूरत पड़ेगी, मैं वाकई में मिस्ट्री मैन का खुलासा कर दूंगी. तब तक ठंडी गोली ले लो. पीएस एक बार भी नहीं मिला ठीक है.

यह भी पढ़ें- 500 रुपये थी इस एक्ट्रेस की पहली सैलरी, आज एक फिल्म के लिए लेती हैं 4 करोड़

कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं कीर्ति

कीर्ति सुरेश एक नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस हैं, जो फिल्म निर्माता जी.सुरेश और तमिल एक्ट्रेस मेनका की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता की फिल्मों से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने पायलट्स, अचानेयानेनिक्किष्टम, कुबेरन, और कुछ टीवी शो में काम किया था. वह महानती, सरकारू वारी पाटा और दशहरा जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. इसके बाद अब वह वरुण धवन के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन में दिखेंगी. जिसमें वामिका गब्बी भी नजर आएंगी. यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Keerthy Suresh to tie knot with longtime boyfriend businessman Antony Thattil in December Know Details
Short Title
शादी के बंधन में बंधेंगी Keerthy Suresh, जानें किसने जीता साउथ ब्यूटी का दिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Keerthy Suresh, Antony Thattil
Caption

Keerthy Suresh, Antony Thattil

Date updated
Date published
Home Title

शादी के बंधन में बंधेंगी Keerthy Suresh, जानें किसने जीता साउथ ब्यूटी का दिल

Word Count
422
Author Type
Author