साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) जल्द ही फिल्म बेबी जॉन (Baby John) में नजर आने वाली हैं. उनके साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) लीड रोल में हैं. खास बात ये है कि इस मूवी से एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इन सबके बीच बीते दिनों कीर्ति की शादी की खबरें सामने आई थीं. अब एक्ट्रेस ने आखिरकार अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. उन्होंने बॉयफ्रेंज एंटनी थैटिल (Antony Thattil) के साथ अपनी पहली फोटो शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. 

बीते दिनों ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि कीर्ती सुरेश बिजनेसमैन एंटनी थैटिल संग जल्द ही शादी करने वाली हैं. पिछले 15 सालों से दोनों साथ हैं और अब एक्ट्रेस ने भी अपने रिश्के पर मुहर लगा दी है. कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड एंटनी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इसमें दोनों बैक साइड से पोज दे रहे. फोटो दिवाली सेलिब्रेशन की लग रही है. एंटनी ने हाथ में एक फुलझड़ी नजर आ रही है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा '15 साल और गिनती अभी भी जारी है और ये हमेशा रहेगी.'

उनके इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं. हालांकि इसमें एक्ट्रेस ने अपनी और एंटनी की शादी को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं की है. इस फोटो पर फैंस के अलावा सेलेब्स भी कमेंट पर रहे हैं जिसमें त्रिशा कृष्णन, मालविका मोहन मोहनन जैसे तमाम सितारे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Keerthy Suresh अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड से करेंगे शादी! सामने आई डिटेल्स

कहा जा रहा है कि एंटनी थैटिल और कीर्ति सुरेश एक साथ स्कूल में थे और वे हाई स्कूल लवर्स हैं. दोनों अगले महीने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. जी हां, दिसंबर के दूसरे हफ्ते यानी कि 11 और 12 दिसंबर को उनकी शादी होगी. कीर्ती अपनी फिल्म बेबी जॉन की रिलीज से पहले वेडिंग करेंगी. उम्मीद की जा रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगी.

ये भी पढ़ें: 500 रुपये थी इस एक्ट्रेस की पहली सैलरी, आज एक फिल्म के लिए लेती हैं 4 करोड़

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Keerthy Suresh baby john actress confirms relationship Antony Thattil shares first photo wedding rumours
Short Title
Keerthy Suresh ने आखिरकार कन्फर्म किया अपना रिश्ता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Keerthy Suresh Antony Thattil
Caption

Keerthy Suresh Antony Thattil 

Date updated
Date published
Home Title

Keerthy Suresh ने आखिरकार कन्फर्म किया अपना रिश्ता, बॉयफ्रेंड संग शेयर की पहली फोटो

Word Count
388
Author Type
Author