डीएनए हिंदी: बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) की कमाई ने सभी को चौंका दिया है. धीरे-धीरे ही सही पर इस फिल्‍म ने कमाल कर दिखाया है. करीब 30-35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. कल तक जो साउथ में ही फेमस थे आज वो पूरे देश में फेमस हो गए हैं. लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं.

'कार्तिकेय 2' साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'कार्तिकेय' का सीक्वल है. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है. फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ ने जबरदस्त काम किया है. हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. निखिल आज पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. धीरे धीरे उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है. आईए हम आपको एक्टर के बारे में बताते हैं. 

निखिल सिद्धार्थ ने बतोर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी शुरुआत 

निखिल ने साल 2006 में फिल्म हैदराबाद नवाब में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरुआत की थी. इसके बाद वो कुछ फिल्मों में छोटे मोटे रोल में नजर आए पर 2007 में उनकी किस्मत बदल गई जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

साल 2007 में आई तेलुगु फिल्म हैप्पी डेज से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. फिल्म में चार लीड हीरो में से निखिल भी एक थे. तब इस रोल के लिए उन्हें 25,000 रुपये मिले थे. कम बजट में बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. इसके बाद निखिल कई तेलुगु फिल्मों में नजर आए. 

2008 में रिलीज हुई फिल्म अंकित में निखिल बतौर लीड एक्टर नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने युवाथा, कलावर किंग, अलास्यम अमृथम और वीडू थेडा में जैसी फिल्मों में काम किया. 2014 में रिलीज हुई फिल्म कार्तिकेय उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. उस समय 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर 68 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब फिल्म का सीक्वल कमाल दिखा रहा है. 

करोड़ों में है निखिल की कमाई

निखिल सिद्धार्थ की कुल नेटवर्थ करीब 40 करोड़ है. वो एक फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. वो कई बड़े ब्रांड से भी जुड़े हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: Karthikeya 2 Box Office: हिंदी के दर्शकों के बीच तेलुगु फिल्म का बजा डंका, दो हफ्ते में कमा लिए इतने करोड़

निखिल सिद्धार्थ ने 2 साल पहले की थी शादी

तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ मई 2020 में अपनी मंगेतर डॉ पल्लवी वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. हैदराबाद में निखिल के फार्महाउस में उनकी शादी हुई थी.

लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते उनकी शादी में परिवार के कुछ ही सदस्य शामिल हुए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Karthikeya 2 tollywood actor Nikhil Siddhartha career wife movies started out as an assistant director
Short Title
Karthikeya 2 का वो सितारा जिसके आगे फेल हुए बड़े बड़े सुपरस्टार,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Nikhil Siddhartha निखिल सिद्धार्थ
Caption

 Nikhil Siddhartha निखिल सिद्धार्थ

Date updated
Date published
Home Title

Karthikeya 2 का वो सितारा जिसके आगे फेल हुए बड़े बड़े सुपरस्टार, पहली फिल्म से ही मिल गई थी पॉपुलैरिटी