डीएनए हिंदी: तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) एक जबरदस्त हिट के रूप में उभरी है. निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) स्टारर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था.पहले इसे बहुत कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था पर फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए देशभर में इसको कई स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. साउथ ही नहीं इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं अब फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कार्तिकेय 2 अब ओटीटी (Karthikeya 2 OTT) पर भी अपना जलवा बिखेर रही है. फिल्म ने 48 घंटो में कारनामा दिखाते हुए फिल्म आरआरआर (RRR) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कार्तिकेय-2 को 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज किया गया था और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. चंदू मोंडेती के डायरेक्शन में बनी इस मिस्ट्री एक्शन-एडवेंचर फिल्म ने केवल 48 घंटों में 100 करोड़ से ज्यादा व्यूइंग मिनट हासिल कर लिए हैं. दशहरे के मौके पर रिलीज होने के कारण फिल्म को काफी फायदा मिल रहा है.
फिल्म ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड
खास बात ये है कि इससे पहले ये रिकॉर्ड फिल्म RRR के पास था. पैन इंडियन ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 24 घंटे में 64 करोड़ व्यूइंग मिनट हासिल किए थे. कार्तिकेय- 2 ने 24 घंटे में 89 करोड़ व्यूइंग मिनट हासिल किए. ये आंकड़ा यहीं नहीं रुका. इसके बाद 48 घंटों के अंदर फिल्म ने 100 करोड़ स्ट्रीमिंग मिनट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: Karthikeya 2 से सुपरस्टार बने Nikhil Siddhartha को कभी मिलते थे 25000, आज फीस जान रह जाएंगे हैरान
निखिल सिद्धार्थ ने जताई खुशी
फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ ने जबरदस्त काम किया है. हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. निखिल आज पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. धीरे धीरे उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है.
This is Crazy 💥💥🔥🔥
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) October 7, 2022
Thank you for the Terrific response for #Karthikeya2 on OTT too @ZEE5Telugu @ZEE5India @ZeeTamil
🙏🏽🙏🏽🙏🏽 thank you all .. ever grateful.
100 CR plus Viewing mins in 48 hrs… @anupamahere @chandoomondeti @anupamnawada @AbhishekOfficl @vishwaprasadtg pic.twitter.com/DEQtUITWSp
फिल्म के लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने फिल्म के इस रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ये क्रेजी है. ओटीटी पर भी कार्तिकेया 2 को प्यार देने के लिए धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें: Karthikeya 2: 15 करोड़ में बनी इस फिल्म को Aamir Khan भी नहीं कर सके पीछे, 100 करोड़ की क्लब में हुई शामिल
बता दें कि फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया था. हिंदी बेल्ट में दर्शकों के बीच भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई बड़े सेलेब्स फिल्म की तारीफ कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karthikeya 2 ने थिएटर्स के बाद ओटीटी पर मचाया धमाल, RRR का तोड़ा रिकॉर्ड