कांतारा (Kantara) 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आया है. इस फिल्म के लिए वह नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. वहीं, ऋषभ शेट्टी कांतारा के बाद अब एक और शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका हाल ही में उन्होंने लुक शेयर किया है.
दरअसल, ऋषभ शेट्टी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह शिवाजी महाराज के लुक में दिख रहे हैं. साथ ही हाथों में तलवार लिए हुए हैं. यह पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है. उनकी फिल्म द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज 21 जनवरी 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म, Rishab Shetty ने बता दिया कब रिलीज होगी Kantara Chapter 1
ऋषभ शेट्टी ने अनाउंस की नई फिल्म
एक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमारा सम्मान और विशेषाधिकार, पेश है भारत के महानतम योद्धा राजा, भारत का गौरव, छत्रपति शिवाजी महाराज की महाकाव्य गाथा. द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक योद्धा के सम्मान में एक युद्ध घोष है, जिसने सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, शक्तिशाली मुगल साम्राज्य की ताकत को चुनौती दी और एक ऐसी विरासत बनाई जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. एक मैग्नम ओपस एक्शन ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए, जो किसी अन्य से अलग एक सिनेमाई अनुभव है, क्योंकि हम छत्रपति शिवाजी महाराज की अनकही कहानी को उजागर करेंगे. 21 जनवरी 2027 को दुनिया भर में रिलीज. हर हर महादेव.
यह भी पढ़ें- National Film Awards 2024 में Rishab Shetty ने मारी बाजी, Kantara के लिए मिला ये अवॉर्ड
बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह कर रहे हैं. संदीप इससे पहले मैरी कॉम, सरबजीत, वीर सावरकर, रामलीला जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋषभ
ऋषभ शेट्टी की अन्य फिल्म को लेकर बात करें, तो वह कांतारा के बाद कांतारा चैप्टर 1 लेकर आने वाले हैं. यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी. उसके बाद 2026 में जय हनुमान रिलीज होगी और 2027 में छत्रपति शिवाजी महाराज. तीनों साल ऋषभ अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kantara के बाद 'शिवाजी' बन धमाल मचाएंगे Rishab Shetty, अनाउंस की नई फिल्म की रिलीज डेट