प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन किया था और ये 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. ऐसे में कल्कि को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद प्रभास (Prabhas) के फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का इंतार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक-दो नहीं बल्कि 5 फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उन्हीं में से एक मूवी है Kannappa जिसको लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर इसमें भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
मुकेश कुमार सिंह की फिल्म कन्नप्पा काफी समय से चर्चा में है. प्रभास फिल्म में एक कैमियो निभाते नजर आएंगे. हालांकि उनके किरदार के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है पर हाल ही में उनका लुक एक्स (पहले ट्विटर) पर लीक हो गया था. इसपर फिल्म का प्रोडक्शन हाउस भड़क गया और एक बयान जारी कर फैंस से तस्वीर को प्रसारित न करने के लिए कहा. यही नहीं मेकर्स ने अपराधी को पकड़ने में मदद करने वाले को इनाम देने की पेशकश की जोकि 5 लाख रुपये है
24 फ्रेम्स फैक्ट्री ने कन्नप्पा टीम की ओर से एक अपील जारी की है. उन्होंने कहा '2000 वीएफएक्स कलाकारों सहित हजारों लोगों के काम को कमजोर किया है. हम इस लीक के बारे में पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस लीक के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज करा रहे हैं. हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस लीक हुई छवि/फुटेज को साझा न करें क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हो जाएगा.' साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने लीक करने वाले का पता लगाने में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये देने की पेशकश भी की है.
ये भी पढ़ें: Prabhas के फैंस ने जमकर उड़ाया Arshad Warsi का मजाक, 'Bandaa Singh Chaudhary' पर बना डाले खूब सारे Memes
इस फिल्म का बजट 150-200 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म कनप्पा में विष्णु मंचू मुख्य कलाकार के तौर पर नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रभास का कैमियो रोल है. कन्नप्पा एक पौराणिक महाकाव्य पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह करेंगे. इसमें मोहन बाबू, मोहनलाल, शिव राजकुमार, नयनतारा और मधुबाला सहित अन्य कलाकार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Prabhas से Allu Arjun तक, साउथ के इन स्टार्स के पास हैं सबसे महंगे घर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kannappa से Prabhas का लुक वायरल, मेकर्स ने फोटो लीक करने वाले को पकड़ने के लिए रखा 5 लाख का इनाम