कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) की फैन फॉलोइंग लाखों करोड़ों में है. वो अपने करियर में कई हिट फिल्में दे चुके हैं. आखिरी बार उन्हें 2024 में आई फिल्म भैरथी रानागल (Bhairathi Ranagal) में देखा गया था. इसी बीच एक्टर ने नए साल पर फैंस को झटका दिया है. हालांकि उन्होंने एक राहत की खबर भी दी है. एक्टर ने कहा कि वो कैंसर ( Shiva Rajkumar Cancer) का इलाज करा रहे थे और अब उसे मात दे चुके हैं.

कन्नड़ स्टार शिव राजकुमार पिछले काफी समय से ब्लैडर कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि अब वो कैंसर फ्री हो चुके हैं. इस वीडियो में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. उनके सिर के बाल भी झड़ चुके हैं और वो काफी कमजोर नजर आए. फिलहाल फैंस ने राहत की सांस ली है क्योंकि एक्टर कैंसर से जंग जीत चुके हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'मैं आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा नया साल मुबारक.'

ये भी पढ़ें: कैंसर से जंग जीत चुके हैं ये 8 सेलेब्स

वीडियो में उनके साथ वाइफ गीता भी नजर आईं. एक्टर ने कहा कि वो इलाज कराने से पहले काफी डरे हुए थे, लेकिन उनके फैंस, परिवार और डॉक्टर्स की टीम के अटूट समर्थन ने उन्हें संघर्ष करने की ताकत दी. एक्टर ने कहा 'मैं पहले डरा हुआ था, लेकिन फैंस, रिश्तेदारों, को-स्टार और डॉक्टरों - विशेष रूप से डॉ. शशिधर जिन्होंने मेरा इलाज किया, और नर्सों ने मुझे मजबूत बनाया. मैंने कीमोथेरेपी करवाई और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं कैसे कामयाब हुआ. लेकिन अंत में, जब मैं मियामी में इलाज के लिए जाने के लिए तैयार था, तब भी मैं डरा हुआ था.'

ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt: 'मां और पत्नी ने कैंसर से गंवाई थी जान', इस कारण कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहते थे संजय दत्त

शिवा राजकुमार ने तीन दशकों से अधिक के करियर में कन्नड़ में 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वो कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें उनके फैंस शिवन्ना के नाम से भी जानते हैं. शिव राजकुमार ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म आनंद से की थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kannada star Shiva Rajkumar cancer free after surgery in US shares emotional message fans worried health
Short Title
South के इस सुपरस्टार ने कैंसर को दिया मात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shiva Rajkumar
Caption

Shiva Rajkumar

Date updated
Date published
Home Title

South के इस सुपरस्टार ने कैंसर को दिया मात, हाल देख फैंस हुए परेशान

Word Count
411
Author Type
Author