साउथ सिनेमा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना (Shobitha Shivanna) ने आत्महत्या कर ली है. हैदराबाद स्थित अपने घर में वो मृत पाई गई हैं. 30 साल की एक्ट्रेस ने शनिवार देर रात यानी 30 नवंबर को अपनी जान ले ली. अभिनेत्री के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नड़ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस ने 30 साल की उम्र में खुद की जान ले ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 नवंबर की रात को उन्होंने हैदराबाद के कोंडापुर में स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली है. शोभिता कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थीं और बीते दो साल से हैदराबाद में रह रही थीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली शोभिता शादीशुदा थीं और पिछले दो सालों से हैदराबाद में रह रही थीं. शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है. उनकी मौत के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें: Crime Patrol एक्टर Nitin Chauhan का निधन, 35 की उम्र में ली आखिरी सांस
शोभिता फिल्म एराडोंडला मुरू और एटीएम में नजर आ चुकी हैं. उनकी मौत की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को सदमें डाल दिया है. वहीं इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्ट्रेस ने 4 हफ्ते पहले आखिरी पोस्ट शेयर किया था. लोग अब उनकी आत्मा की शांती की प्रार्थना कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
घर में मृत पाई गईं साउथ एक्ट्रेस Shobitha Shivanna, 30 साल की उम्र में सुसाइड कर दी जान