कन्नड़ एक्ट्रेस हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव (Ranya Rao) इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस को बीते सप्ताह सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, इस मामले में अब एक्ट्रेस को आर्थिक अपराधों की स्पेशल कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एक्ट्रेस तीन दिनों से डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की हिरासत में पूछताछ के लिए थी. सोमवार को डीआरआई ऑफिसर्स ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां उनका बुरा हाल हो गया और वह कोर्ट में ही रो पड़ी. 

दरअसल, डीआरआई ने कहा कि उसने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर राव्या राव से 12.56 करोड़ रुपये की कीमत की सोने की स्टिक जब्त की.मिसेज राव सीनियर आईपीएस ऑफिसर रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. डीजीपी रैंक की अधिकारी इन दिनों कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं. 

रान्या ने अपने वकीलों से कही ये बात

इस मामले में रान्या राव ने अपने वकीलों से कहा कि, ''मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई. मेरा दिमाग हवाई अड्डे पर बिताए दिन को याद कर के खो जाता है. मैं सो नहीं पाती. मैं मानसिक रूप से परेशान हूं.'' वहीं, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की ओर से पूछताछ के दौरान रान्या रो पड़ीं और उन्होंने दावा किया कि वह निर्दोष हैं.

यह भी पढ़ें- Ranya Rao ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस से क्या कुछ कहा, जाने अब तक का सारा Update

जब्त हुआ इतना सोना

माणिक्य और पटकी जैसी कन्नड़ फिल्मों में अपने किरदारों के लिए फेमस रान्या को इस सप्ताह की शुरुआत में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 3 मार्च को दुबई से लौटने के बाद कथित सोने की तस्करी के मामले में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर हिरासत में लिया था. अधिकारियों का आरोप है कि रान्या 14.8 किलोग्राम सोना ले जा रही थी, जिसे वह देश में तस्करी करना चाहती थी.

रान्या की हुई थी मेडिकल जांच

4 मार्च को, रान्या राव को वित्तीय अपराधों के लिए एक विशेष अदालत के सामने पेश किया गया और 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हिरासत में ट्रांसफर होने से पहले, उनकी बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई. पूछताछ के दौरान, रान्या ने कथित तौर पर दावा किया कि दुबई की उसकी यात्रा बिजनेस से संबंधी थी. हालांकि अधिकारियों का आरोप है कि उसकी यात्रा सोने के अवैध इंपोर्ट से जुड़ी थी. इस बीच, बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री को गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद, सूजी हुई आंखों और चोटों वाली उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल होने लगी, जिससे यह अनुमान लगाया जाने लगा कि हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी के दौरान या उसके बाद एक्ट्रेस पर कथित तौर पर हमला किया गया होगा.

यह भी पढ़ें- गोल्ड स्मगलिंग में फंसी Ranya Rao ने अब मांगी जमानत, सौतेले पिता ने भी जताई हैरानी

कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने शुक्रवार को एएनआई से बात करते हुए वायरल तस्वीर पर रिएक्ट किया और कहा कि आयोग तब तक जांच नहीं कर सकता जब तक कि फॉर्मल शिकायत दर्ज न हो. उन्होंने कहा, "वास्तव में, किसी को हमारे पास शिकायत दर्ज करानी होगी. महिला आयोग जांच करने की अथॉरिटी नहीं है.

(With inputs from PTI)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kannada Actress Ranya Rao Break Down In court After Caught In Gold Smuggling Sent To Judicial Custody For 14 Days
Short Title
'मैं निर्दोष हूं', गोल्ड तस्करी में फंसी Ranya Rao का हुआ बुरा हाल, कोर्ट में ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranya Rao
Caption

Ranya Rao

Date updated
Date published
Home Title

'मैं निर्दोष हूं', गोल्ड तस्करी में फंसी Ranya Rao का हुआ बुरा हाल, कोर्ट में ही रो पड़ीं एक्ट्रेस

Word Count
571
Author Type
Author