कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को हाल ही में दुबई से 12 करोड़ रुपये का 14.8 किलोग्राम सोना तस्करी करने के आरोप में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Ranya Rao arrested) में भेज दिया गया है. वहीं इसके बाद एक्ट्रेस के पिता भी चर्चा में आ गए हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि रान्या के पिता रामचंद्र राव कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी हैं. वो DGP रैंक के अधिकारी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक गुप्त सूचना मिलने पर ये कार्रवाई की. उन्होंने दुबई से अमीरात की उड़ान से आने के बाद रान्या राव को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार रात को गिरफ्तारी के बाद राव को एक आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं कहा जा रहा है कि रान्या के पिता डीजीपी रामचंद्र राव ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया है.
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, रान्या बार-बार दुबई जाने और आने के कारण निगरानी में थीं. अधिकारियों ने पाया कि वो 15 दिनों के भीतर चार बार दुबई गई थीं जिससे अवैध गतिविधियों का संदेह पैदा हुआ था. ऐसे में इस भारत लौटने पर उनकी तलाशी हुई और फिर सोना मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान पाया गया कि उन्होंने काफी मात्रा में सोना पहना हुआ था और कुछ सोने की छड़ें अपने कपड़ों में छिपाई थीं.
ये भी पढ़ें: Renukaswamy murder case पर आया अपडेट, एक्टर Darshan को इस चीज में कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी राहत
कर्नाटक के चिकमगलूर में जन्मीं रान्या कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2014 में आई फिल्म माणिक्य के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वो तमिल फिल्म वाघा, पटाखी और मांझा में नजर आईं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं मशहूर सिंगर Kalpana Raghavendar? जिनके सुसाइड की कोशिश ने मचाया हड़कंप, खाईं थीं नींद की गोलियां
फिलहाल अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वो इन सबमें अकेली थीं या दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranya Rao
14.8 किलो सोना लेकर भारत आई एक्ट्रेस Ranya Rao, एयरपोर्ट पर हुईं गिरफ्तार, जानें IPS ऑफिसर से हैं क्या संबंध