डीएनए हिंदी: कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस (Vikram Box office collection) पर धूम मचा रही है. फिल्म जबसे रिलीज हुई है एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. फिल्म अब तक 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और दिन पर दिन इसमें इजाफा हो रहा है. वही विक्रम ने अब एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म बहुबली 2 (Bahubali 2) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
#Vikram is the New #IndustryHit in TN..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 19, 2022
Congratulations Team! @ikamalhaasan @Dir_Lokesh @VijaySethuOffl #FahadFaasil @Suriya_offl @SGayathrie @anirudhofficial @RKFI @turmericmediaTM
दरअसल विक्रम ने शानदार कमाई करते हुए 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने अब बाहुबली 2 को तामिलनाडु में कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. सिर्फ तामिलनाडु में ही फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इससे पहले प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रखी. विक्रम की बढ़ती शोहरत को देखकर लग रहा है कि फिल्म अपने नाम और भी कई रिकॉर्ड कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Vikram Box Office Collection: 300 करोड़ कमाई पर Kamal Haasan बोले- अब चुकाऊंगा सारे लोन
#AgentTina from #Vikram pic.twitter.com/J5uVoJYSRe
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) June 19, 2022
विक्रम के एक्टर विजय सेतुपति ने वीडियो शेयर कर इस बात की खुशी जाहिर की है. सिर्फ तमिल में ही नहीं फिल्म तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि फिल्म हिंदी में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.
#RolexSir from #Vikram pic.twitter.com/C6JC9g6sFZ
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) June 19, 2022
लोकेश कनगराज ने विक्रम को लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में कमल हासन, फहद फासिल और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. वहीं एक्टर सूर्या का रोलेक्स नाम का कैमियो रोल है. उनका पांच मिनट का कैमियो जबरदस्त रहा.
ये भी पढ़ें: Vikram में 5 मिनट के कैमियो के लिए Suriya ने ली इतनी फीस, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bahubali 2 को Vikram ने पछाड़ा, तोड़ा फिल्म का ये रिकॉर्ड