नाग अश्विन (Nag Ashwin) के निर्देशन में बनी साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से शानदार कमाई कर रही है और कल्कि को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने केवल सात दिनों में 700 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने एक सप्ताह में कुछ बड़ी भारतीय फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई कर ली है, तो चलिए एक नजर डालते हैं कल्कि के अभी तक के कलेक्शन पर.

कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन के अलावा कमल हासन और दिशा पाटनी नजर आए हैं. यह फिल्म 29वीं शताब्दी में काशी में भगवान विष्णु के दसवें अवतार की कहानी के बारे में है. इस फिल्म को महाभारत से भी जोड़ा गया है. फिल्म के कलेक्शन पर नजर डाले तो यह अभी तक कि इंडियन सिनेमा में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 95.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन 59.3 करोड़, तीसरे दिन 66.2 करोड़, चौथे दिन 88.2 करोड़, पांचवे दिन 34.15 करोड़, छठे दिन 27.05 करोड़ और सातवें दिन 22.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में कुल 392 करोड़ की कमाई कर ली है.


यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box office collection: छठे दिन भी Prabhas की फिल्म का जलवा कायम, ताबड़तोड़ कूट डाले इतने करोड़


कल्कि ने जवान को पछाड़ा

वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आठवें दिन फिल्म ने 22.3 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने आठ दिनों में भारत में 414.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान (398) के पहले सप्ताह के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. यह फिल्म फिलहाल एसएस राजामौली की बाहुबली 2 और आरआरआर से पीछे चल रही है.


यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office: रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही Prabhas-Deepika की फिल्म, संडे को 500 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा


700 करोड़ के पार हुई फिल्म

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें, तो कल्कि ने 7 दिनों में 650 करोड़ से कुछ कम कलेक्शन किया है. जबकि वैजयंती फिल्म्स का कहना है कि यह 700 करोड़ रुपये से कुछ कम है. हालांकि सैकनिल्क के मुताबिक 8 दिनों में फिल्म ने आंकड़ा 700 करोड़ के पार कर लिया है. वहीं, दूसरी ओर कल्कि ने प्रभास की हिट फिल्म बाहुबली 1 द बिगनिंग के 625 करोड़ और सालार के 617 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.

क्या कल्कि कर पाएगी ये आंकड़ा पार

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी का अगला पार्ट भी जल्द रिलीज होगा. नाग अश्विन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. वहीं, फिल्म की कमाई देख कर उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही एनिमल के 917 करोड़, शाहरुख खान की पठान के 1050 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. इसके अलावा यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म केजीएफ 2,और आरआरआर के 1200 से 1300 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाएगी या नहीं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Url Title
Kalki 2898 AD Box Office Collection Prabhas Deepika Padukone Film Beat Jawan Salaar In 8 days
Short Title
Kalki 2898 AD Box Office: Prabhas की फिल्म ने दी जवान, सालार को मात, 8 दिनों में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kalki 2898 AD
Caption

Kalki 2898 AD

Date updated
Date published
Home Title

Kalki 2898 AD: Prabhas की फिल्म ने दी जवान, सालार को मात, 8 दिनों में कमाए इतने करोड़

Word Count
552
Author Type
Author