डीएनए हिंदी: राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इन दिनों कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. वहीं, हाल ही में फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू'(Naatu Naatu) को 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (80th Golden Globe Awards 2023) में 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' के अवॉर्ड से नवाजा गया तो पूरा देश खुशी से झूम उठा. इसके अलावा फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड (Critics Choice Awards 2023) की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई है. इन सब के बीच अब फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) को लेकर एक इंटरनेशनल मैगजीन ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है जिसे सुनकर जूनियर एनटीआर के फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं रहा है.
क्या है पूरा मामला?
कहा जा रहा है कि 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) में जूनियर एनटीआर को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया जा सकता है. जी हां, न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, इंग्लिश वेबसाइट 'यूएसए टुडे' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2023) में जूनियर एनटीआर का नाम बेस्ट एक्टर कैटेगरी के दावेदारों में चुना जा सकता है. इस मैगजीन ने भविष्यवाणी की है कि जूनियर एनटीआर फिलहाल इस अवॉर्ड को पाने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर है. इसके साथ ही लिस्ट में मिया गोथ, पॉल मेस्कल और जो क्रावित्ज जैसे स्टार का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- Critics Choice Awards 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद RRR ने फिर बजाया जीत का डंका, बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
इधर, जैसे ही ये खबर सामने आई, साउथ सुपरस्टार के फैंस खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर के फैंस अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
यहां देखें फैंस का रिएक्शन-
One and Only "Man of Masses" in this Generation @tarak9999 ❤️🔥😎.#NTRForOscars #NTRGoesGlobal@tarak9999 #ManOfMassesNTR pic.twitter.com/Gcrnapkpsi
— 🦋 (@_Kavya_18_) January 20, 2023
Hope #NTRforOscars 🙌♥️🥺 Plz God Make it Happen 🙏🙏🙏@tarak9999 #ManOfMasessNTR pic.twitter.com/5NSL9QfkD4
— VENU TARAK (@venutarak14) January 20, 2023
यह भी पढ़ें- RRR: क्यों राजामौली से नाराज हुईं Alia Bhatt? सोशल मीडिया पर मिला सबूत
बता दें कि इससे पहले वैराइटी बेवसाइट भी फिल्म 'आर आर आर' के लिए जूनियर एनटीआर के रोल को लेकर ऑस्कर बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन (Best Actor Oscar) के दावेदर के तौर पर जिक्र कर चुकी है. हालांकि, इसे लेकर अभी किसी तरह का कोई ऑफिशियर अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. ऐसा होगा या नहीं, इस बात की आधिकारिक पुष्टी ऑस्कर अवॉर्ड्स कमेटी की फाइनल अनाउंसमेंट के बाद ही की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Oscar 2023: Junior NTR को मिलेगा 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड? यूएसए मैगजीन की भविष्यवाणी पढ़ झूम उठे फैंस