डीएनए हिंदी: Jr NTR Net Worth: साउथ के सुपरस्टार नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर, जिन्हें दुनिया जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के नाम से जानती है. साउथ के ये स्टार अपनी हालिया मेगाबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज होने के बाद से चर्चा में हैं. एक्टर को दुनियाभर के फैंस की तरफ से काफी पसंद किया जाता है. एनटीआर के फैंस यह जानना जरूर चाहेंगे कि एक्टर की कुल संपत्ति क्या है. तो बता दें कि आपको जान कर हैरानी होगी कि उनके पास 450 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एक्टर साउथ की इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पेमेंट किए जाने वाले एक्टर में से एक हैं. आइए एक्टर की कुल संपत्ति के बारे में डीटेल में जानते हैं.

ये स्वाभाविक है कि एक्टर ने ज्यादातर अपनी कमाई फिल्मों में एक्टिंग करने से की है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने अपनी हालिया रिलीज RRR से 45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. अपनी फिल्मों के माध्यम से पैसा कमाने के अलावा, जूनियर एनटीआर का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसे एनटीआर आर्ट्स कहा जाता है. उनका प्रोडक्शन हाउस कई फिल्मों का एक हिस्सा है जिसमें वह अभिनय करते हैं. जिसकी कमाई का हिस्सा भी जूनियर एनटीआर के नाम है.

ये भी पढ़ें - पापा की गोद में नजर आ रही बच्ची आज है बॉलीवुड की सेन्सेशन, लगातार दे रही हैं हिट पर हिट 

जूनियर एनटीआर की कुल संपत्ति न केवल उनके काम से कमाए गए धन से है, बल्कि उनकी अचल संपत्ति के भी एक्टर के नेट वर्थ का हिस्सा है. जूनियर एनटीआर का हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक महंगा बंगला है. हाउसिंग डॉट कॉम के अनुसार, हरे-भरे हरियाली से घिरे इस शानदार घर की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है. खास बात है कि जूनियर एनटीआर, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और अन्य साउथ के बड़े स्टार एक दूसरे के पड़ोसी हैं. बंगले के अलावा, एक्टर हैदराबाद में कई अन्य संपत्तियों के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें - हिंदी के दर्शकों के बीच तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' का बजा डंका, दो हफ्ते में कमा लिए इतने करोड़

जूनियर एनटीआर के पास एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है. उल्लेखनीय है कि उनका जेट शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है. प्राइवेट जेट के अलावा आरआरआर एक्टर सड़कों पर भी शान से चलते हैं भारत में लेम्बोर्गिनी यूरस कैप्सूल ग्रेफाइट वर्जन के मालिक होने वाले पहले लोगों में से एक हैं. एक्टर के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग है. यह कार 6 वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 2.31 करोड़ रुपये से लेकर 3.41 करोड़ रुपये तक है. एक्टर BMW 720LD की भी सवारी करते हैं इस कार की कीमत करीब 1.42 करोड़ से लेकर 2.46 करोड़ रुपये तक है. एशियानेट न्यूज के अनुसार, अभिनेता के पास एक प्रीमियम रिचर्ड मिल एफ1 वर्जन की घड़ी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है .

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jr NTR Net Worth: RRR actor has assets worth billions owns a luxurious bungalow and vehicles worth crore
Short Title
RRR के एक्टर Jr NTR के पास हैं अरबों की संपत्ति
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JR NTR : जूनियर एनटीआर
Caption

JR NTR : जूनियर एनटीआर

Date updated
Date published
Home Title

RRR के एक्टर Jr NTR के पास है अरबों की संपत्ति, आलीशान बंगला और करोड़ों की गाड़ियों के हैं मालिक