पिछले साल जून में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. उसके बाद कपल ने बॉलीवुड सेलेब्स को एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. तभी से एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वहीं हीरामंडी के बाद लोग उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए बेताब हैं. आज महिला दिवस के मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म से पहला लुक जारी किया है. खास बात ये है कि इस मूवी से वो साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का नाम जटाधारा (Jatadhara) है.
वेकंट कल्याण के निर्देशन में बन रही फिल्म जटाधारा एक सुपरनैचुरल और मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. इसमें सुधीर बाबू लीड रोल निभा रहे हैं. वहीं अब इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री हो गई है. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इसी फिल्म से अपना दमदार फर्स्ट लुक जारी किया है. ये आधिकारिक तौर पर उनका तेलुगु सिनेमा में डेब्यू है. पोस्टर में सोनाक्षी एक गंभीर और अग्रेसिव अवतार में दिखाई दे रही हैं, जिसने हलचल मचा दी है. फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: कौन है Sonakshi Sinha की भाभी Taruna Agarwal? यहां जानें सब कुछ
8 मार्च, 2025 को, जी स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर सोनाक्षी सिन्हा का फिल्म जटाधारा से उनका पहला लुक जारी किया. पोस्ट में लिखा 'इस महिला दिवस पर जटाधारा में शक्ति और शक्ति का एक प्रतीक उभर रहा है! सोनाक्षी सिन्हा का स्वागत है.'
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से लेकर Sonakshi Sinha तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने दूसरे धर्म में रचाई शादी
जटाधारा के बारे में ये है अपडेट
जटाधारा एक पैन इंडिया फिल्म है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक अहम किरदार निभा रही हैं. फिल्म में एक्शन, पौराणिक कथाओं और अलौकिक तत्वों का मिश्रण है जो दर्शकों को पसंद आ सकता है. ग्रेट आंध्र के अनुसार, सोनाक्षी 10 मार्च को माउंट आबू में शूटिंग शुरू करने वाली हैं. मेकर्स तेलुगु और हिंदी में एक साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sonakshi Sinha in Jatadhara
Jatadhara में हुई इस बॉलीवुड हसीना की 'डरावनी' एंट्री, लुक देख फैंस हुए हैरान, आपने पहचाना क्या?