सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म जाट (Jaat) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का 24 मार्च को मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. जिसमें सनी देओल धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)भी दिखाई देंगे, जो कि विलेन के रोल में नजर आएंगे. तो चलिए एक नजर डालते हैं जाट के ट्रेलर पर. 

मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जाट के ट्रेलर का वीडियो शेयर किया है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत खेतों में हल चला रहे एक किसान से होती है, जिसे अपने खेत में लाशें मिट्टी में दबी लाशें मिलती है. इसके बाद सैयामी खेर की एंट्री होती है, जो कि पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं. जिसके बाद वह गांव वालों से पूछताछ करती हैं और कहती हैं कि ये सब किसने किया है. इस बीच एक बच्चा बताता है कि ये सब राणा तुंगा ने किया है. इसके बाद रणदीप हुड्डा की एंट्री होती है, जो कि फिल्म में राणा तुंगा का रोल कर रहे हैं. ट्रेलर में रणदीप का खतरनाक अवतार देखने को मिलता है. इसके बाद सनी देओल की एंट्री होती है, जो कि एक-एक कर गुंडों का सफाया करते हैं.

यह भी पढ़ें- Sunny Deol की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल, टूटेगा Gadar 2 का रिकॉर्ड

वहीं, ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' वेलकम टू साउथ सनी भाई. दूसरे ने लिखा, '' ओएमजी...सभी बहुत शानदार लग रहे हैं.ये तो ब्लॉकबस्टर फिल्म है, बढ़िया है जी, बिलकुल शानदार प्रदर्शन.एक और यूजर ने लिखा, '' आखिरी डायलॉग मजेदार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, '' ये ढाई किलो का हाथ पूरा नॉर्थ ढेक चुका है अब साउथ दिखेगा क्या डेलीग है.

यह भी पढ़ें- Sunny Deol के अफेयर से लेकर असली नाम तक, जानें ये दिलचस्प बातें

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म में सनी देओल और रणदीप के अलावा सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह भी नजर आने वाले हैं. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जाट का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jaat Trailer Sunny Deol Randeep Hooda Saiyami Kher Starrer Action Drama Film Ready to release on 10 April
Short Title
Jaat Trailer: जाट में दिखा सनी देओल का एंग्री अवतार, रणदीप हुड्डा ने विलेन बन मच
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaat Trailer
Caption

Jaat Trailer

Date updated
Date published
Home Title

Jaat Trailer: जाट में दिखा सनी देओल का एंग्री अवतार, रणदीप हुड्डा ने विलेन बन मचाया बवाल

Word Count
382
Author Type
Author