एस शंकर (S Shankar) के निर्देशन में बनी राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) 10 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज हुई थी. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में राम चरण एक पिता और एक बेटे की दोहरी भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म में अंजलि (Anjali), समुथिरकानी (Samuthirakani), एसजे सूर्या (SJ Suryah), श्रीकांत (Srikanth), सुनील (Sunil)और जयराम (Jayaram)अहम भूमिका में है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं, तो चलिए एक नजर डालते हैं गेम चेंजर के अभी तक के कलेक्शन पर. 

गेम चेंजर ने भारत में जबरदस्त शुरुआत की है और पहले दिन फिल्म ने 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शनिवार को फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई और इसने 21.60 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे गेम चेंजर का दो दिनों का कलेक्शन 72.60 करोड़ हो गया. एंटरटेनिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक एस शंकर की निर्देशित इस फिल्म ने तीसरे दिन यानी कि संडे को 16.33 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से राम चरण की फिल्म ने अपने शुरुआती हफ्ते में करीब 90 करोड़ की कमाई कर ली है.

यह भी पढ़ें- RRR स्टार राम चरण की पत्नी नहीं हैं नेटवर्थ में किसी से पीछे, कैसे करती हैं कमाई?

गेम चेंजर ने दी इंडियन 2 को मात

गेम चेंजर ने एस शंकर की पिछली निर्देशित फिल्म इंडियन 2 के घरेलू कलेक्शन को पार कर लिया है. 2024 की एक्शन थ्रिलर फिल्म ने भारत में 82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसने दुनिया भर में 148 करोड़ रुपये कमाए थे. 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इंडियन 2 तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें- Game Changer Box Office Collection Day 1: जबरदस्त रही राम चरण की फिल्म की ओपनिंग, पहले दिन कर डाली इतनी कमाई

गेम चेंजर ने दुनिया भर में की इतनी कमाई

राम चरण की फिल्म के दुनिया भर के कलेक्शन को लेकर बात करें इसने पहले दो दिनों में 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें कि तेलुगु सिनेमा में एस शंकर की यह पहली फिल्म है. फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल भाषा में भी डब किया है. दिल राजू ने अपने बैनर श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत फिल्म का निर्माण किया है. 

डाकू महाराज ने कर लिया इतना कलेक्शन

गेम चेंजर का सामना नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर एक्शन थ्रिलर डाकू महाराज और सोनू सूद स्टारर फतेह से हो रहा है. डाकू महाराज सिनेमाघरों में 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. अनुमान के मुताबिक फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 21 करोड़ की कमाई की है. दोनों फिल्में पोंगल और संक्रांति के दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Game Changer Box Office Collection Day 3 Ram Charan Kiara Advani Film Beat Kamal Haasan Indian 2 Collection
Short Title
Game Changer Collection Day 3: राम चरण की फिल्म ने दी इंडियन 2 को मात, पहले वीके
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Game Changer
Caption

Game Changer

Date updated
Date published
Home Title

Game Changer Collection: राम चरण की फिल्म ने दी इंडियन 2 को मात, पहले वीकेंड पर कर डाला इतना कलेक्शन

Word Count
480
Author Type
Author