संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में से एक हैं. साल 2024 में एक्टर पुरी जगन्नाथ के साथ फिल्म डबल आईस्मार्ट (Double Ismart) में नजर आए थे. 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को सिनेमाघरों में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और ये सुपरफ्लॉप रही. इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन यूट्यूब पर इसे खूब सराहा गया और इसे खूब देखा जा रहा है. 

डबल आईस्मार्ट में राम पोथिनेनी लीड रोल में नजर आए. उनके साथ संजय दत्त भी अहम भूमिका में थे जो फिल्म में बिग बुल नाम के एक गैंगस्टर के रोल में थे. इस साइंस-फिक्शन फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस थे बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. खास बात ये है कि ये फिल्म 2019 की फिल्म आईस्मार्ट शंकर का सीक्वल है. वहीं डबल आईस्मार्ट को 2025 की शुरुआत में यूट्यूब पर रिलीज किया था जो गदर काट रही है. 

यूट्यूब पर डबल आईस्मार्ट को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालत ये है कि फिल्म को 1 महीने में 102 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. फ्री में लोगों को एक्शन फिल्म देखने को मिल रही है तो जाहिर है कि इसे पंसद किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: नहीं है सबस्क्रिप्शन, तो JioCinema पर मुफ्त में देखें ये मजेदार फिल्में

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में डबल आईस्मार्ट का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. पहले दिन इसने 7.35 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, बाद में इशकी कमाई में भारी गिरावट आई थी. ऐसे में 90 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 20 करोड़ की कुल कमाई कर पाई थी.

ये भी पढ़ें: 2024 की इन 10 फिल्मों को मिली जबरदस्त IMDB रेटिंग, आपने कितनी देखीं?

इन फिल्मों से हुई थी टक्कर
15 अगस्त 2024 के दिन बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में रिलीज हुई थीं. इसमें से बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में स्त्री 2 (Stree 2), वेदा (Vedaa), खेल खेल में (Khel Khel Mein), शामिल थीं. इसके अलावा साउथ की थंगलान, मिस्टर बच्चन, डबल स्मार्ट और रधु थाथा भी उसी दिन रिलीज हुई थी. वहीं, बॉलीवुड की तीनों फिल्मों में स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और इसने शानदार कलेक्शन किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Double iSmart Ram Pothineni Sanjay Dutt starrer biggest Indian flops of 2024 youtube release free 102 million views
Short Title
2024 में आई South की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही सुपर फ्लॉप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Double Ismart
Caption

Double Ismart

Date updated
Date published
Home Title

2024 में आई South की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही सुपर फ्लॉप, पर यूट्यूब पर आते ही बटोरे 102 मिलियन व्यूज

Word Count
408
Author Type
Author