डीएनए हिंदी: साउथ फिल्म में सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक सूर्या (Suriya) अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्या 42' (Suriya 42) के लिए अपनी कमर कस ली है. सूर्या ने फिल्म निर्माता शिव के साथ मिलकर अनपी आने वाली फिल्म की औपचारिक शुरुआत कर दी है, फिल्म का नाम अस्थायी रूप से 'सूर्या 42' रखा गया है. इस फिल्म में सूर्या के अपोजिट कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) लीड रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साउथ के दिग्गज स्टार के साथ फिल्म साइन करने को लेकर एक्ट्रेस काफी उत्साहित हैं.

एक्ट्रेस ने सोरारई पोटरु एक्टर के साथ एक्टिंग करने के बारे में पुष्टि की है. यह उनकी कॉलीवुड में पहली फिल्म होने जा रही है.

ये भी पढ़ें - Soorarai Pottru: ऐसी है National Award विनिंग फिल्म की कहानी, IMDb रेटिंग जानकर उड़ जाएंगे होश

हाल ही में एक इंटरव्यू में दिशा ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं सूर्या सर और शिवा सर के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है, जिसमें दर्शकों को बड़े पर्दे पर अनुभव करने के लिए सभी बड़े-से-बड़े एलिमेंट्स मिले हैं. इसके अलावा, मैं जो किरदार निभा रहा हूं वह भी काफी अनोखा है और मैं दर्शकों के सामने अपने पहले कभी न देखे गए अवतार को लाने के लिए भी उत्साहित हूं." 

बता दें दिशा पटानी आखिरी बार एक विलेन रिटर्न्स में नजर आई थी, जो बॉलीवुड में एक फ्लॉप साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें - Suriya Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं सूर्या, एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस

सूर्या ने सूर्या 42 की घोषणा एक स्पेशल इफेक्ट वाले मोशन पोस्टर के साथ की थी, जिससे पता चलता है कि उनकी आने वाली फिल्म एक पीरियड ड्रामा है. मोशन पोस्टर की शुरुआत एक बाज के साथ होती है, जो एक दूसरे को मारने के लिए तैयार योद्धाओं से भरे एक रणभूमि की तरफ रुख करता है.

 

 

इस घोषणा से फैंस काफी उत्साहित हैं. सूर्या 42 का निर्देशन सिरुथाई शिवा ने किया है और शूटिंग वर्तमान में दूसरे शेड्यूल के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है. योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला और आनंद राह सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Disha Patani debut in Tamil films with Suriya after the films flopped she turned towards South?
Short Title
बॉलीवुड में नहीं चल रही हैं फिल्में तो इस एक्टर ने किया साउथ का रुख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Suriya : सूर्या
Caption

Suriya : सूर्या

Date updated
Date published
Home Title

बॉलीवुड में नहीं चल रही है फिल्में तो इस एक्ट्रेस ने किया साउथ का रुख? करेंगी Suriya के साथ डेब्यू