डीएनए हिंदी: मलयाली फिल्मों के एक्टर दिलीप (Dilip: Assault Case) पर 6 साल पहले एक एक्ट्रेस ने यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था पर बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. इस मामले को लेकर अब पूर्व डीजीपी आर श्रीलेखा आईपीएस (Former DGP R Sreelekha IPS) ने अभिनेता दिलीप से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने दावा किया कि ऐसा कोई वैध सबूत नहीं है जो साबित करे कि एक्टर ने साल 2017 के एक्ट्रेस पर हमले किया था. 

साल 2017 में एक एक्ट्रेस ने एक्टर दिलीप सहित कुछ लोगों पर मारपीट और शोषण का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि इस मामले के मास्टरमाइंड दिलीप ही थे और उन्होंने ही घटना को अंजाम देने के लिए लोगों को पैसे दिए थे. अब सालों बाद इस मामले को लेकर पूर्व डीजीपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने एक्टर के खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए ठोस सबूतों की कमी के लिए जांच अधिकारियों की भी आलोचना की. साथ ही उन्होंने इस मामले में साजिश करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़े: Dhanush के लिए मुश्किल भरा था शुरुआती सफर, सालों बाद छलका दर्द, बताया किस तरह पिया बेइज्जती का घूंट

श्रीलेखा ने मामले के बारे में डिटेल में बताते हुए कहा, ये केस 2017 में दर्ज किया गया था जब वो जेल की DGP थीं.  उन्होंने इस बारे में एक वीडियो जारी किया. उन्होंने अपने YouTube चैनल पर इसे पोस्ट किया. श्रीलेखा ने अपने 40 मिनट के वीडियो के अंत में कहा, 'मैं 100% निश्चित हूं कि दिलीप इस मामले में शामिल नहीं हैं. मुझे नहीं लगता कि जाने-अनजाने में उनकी इसमें कोई भूमिका है.'

वीडियो में पूर्व अधिकारी ने अपने दावों को स्पष्ट करते हुए कहा, 'मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जनता को पता होना चाहिए कि उस आदमी को जितना हो सकता था उतना पीड़ित किया गया.' श्रीलेखा ने ये भी कहा कि दिलीप को मामले में घसीटा गया क्योंकि उनके दुश्मन ज्यादा हैं. 

ये भी पढ़े: South Superstar Naresh पर बीवी ने जमकर बरसाईं चप्पल, होटल में एक्ट्रेस संग गुलछर्रे उड़ाते पकड़ा, Video Viral

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dileep Sexual Former DGP R Sreelekha IPS Makes SHOCKING CLAIMS Says actor Is Innocent
Short Title
Dilip Sexual Assault Case:
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dileep
Caption

Dileep 

Date updated
Date published
Home Title

South के इस एक्टर पर 6 साल पहले लगा यौन शोषण का आरोप गलत! पूर्व आईपीएस ने खोले राज