जूनियर एनटीआर (JR NTR) की एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) सिनेमाघरों में 27 सितंबर को रिलीज हुई थी. कोरिटाला शिवा की निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला था. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया. इस फिल्म ने दुनिया भर में 380 करोड़ रुपये कमाए थे. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ये ओटीटी पर रिलीज होगी, तो चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकेंगे.
देवरा पार्ट वन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और यह 8 नवंबर शुक्रवार से स्ट्रीम होगी. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, और कन्नड़ भाषा में देख सकेंगे. हालांकि हिंदी भाषा में यह फिल्म में बाद में नेटफ्लिक्स पर जोड़ी जाएगी.
नेटफ्लिक्स ने की घोषणा
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर घोषणा की और कैप्शन में लिखा, '' समय आ गया है, डर के कदम उठाने का समय है, समुद्र लाल होने का और पहाड़ियों को टाइगर के जयकारे लगाने का समय है. नेटफ्लिक्स पर देवरा देखें, 8 नवंबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में जल्द ही आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Devara Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन गिरी देवरा की कमाई, नहीं तोड़ पाई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड
देवरा हिंदी में कब होगी रिलीज
जैसे ही नेटफ्लिक्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा की, वैसे ही दर्शकों ने इसपर रिएक्ट किया, एक यूजर ने लिखा- दूसरा भाग अच्छा होगा. एक दूसरे यूजर ने लिखा- हिंदी से क्या दुश्मनी है यार. तीसरे यूजर ने लिखा- हिंदी में भी रिलीज करो, नहीं तो नेटफ्लिक्स का प्लान कैंसिल कर दूंगा ओके. हिंदी में फिल्म के बारे में कोई जानकारी न होने के कारण लोगों ने लगातार इस पर सवाल किए हैं और नाराजगी भी जाहिर की है.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि देवरा पार्ट वन से सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने तेलुगु सिनेमा में शुरुआत की. फिल्म में जूनियर एनटीआर ने देवरा और उनके बेटे वारा की दोहरी भूमिका निभाई है. जाह्नवी कपूर ने वारा की प्रेमिका का रोल किया है और सैफ अली खान ने फिल्म में भैरा की भूमिका अदा की है. फिल्म में प्रकाश राज भी अहम रोल में दिखे हैं. देवरा के बाद इसका पार्ट टू भी आएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Devara
थिएटर्स के बाद अब OTT पर रिलीज होगी Devara Part 1, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म